कोरोना वायरस: महाराष्ट्र की जेलों से रिहा होंगे 11हज़ार कैदी, ये है रिहाई की वजह

By अजीत कुमार सिंह | Published: June 7, 2020 09:38 PM2020-06-07T21:38:35+5:302020-06-07T21:43:31+5:30

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सरकार ने पहले ही 9671 कैदी रिहा कर दिए थे. अब 'इमरजेंसी पैरोल' पर 11 हजार कैदी रिहा होंगे. महाराष्ट्र सरकार ने 24 जिलों में 31 अस्थाई जेल बनाई हैं. महाराष्ट्र की 60 जेलों में कुल 38 हज़ार कैदी हैं.

we are going to release 11000 more prisoners on emergency parole-Anil Deshmukh, HM Maharashtar | कोरोना वायरस: महाराष्ट्र की जेलों से रिहा होंगे 11हज़ार कैदी, ये है रिहाई की वजह

सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए इमरजेंसी पैरोल पर रिहा होंगे 11 हज़ार कैदी..फोटो (ANI)

Highlightsमहाराष्ट्र में 3 हज़ार पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.कोविड 19 से महाराष्ट्र में अब 30 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी है.महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 3007 नये मामले सामने आए हैं

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज़ों के कारण जेलों में बंद 11 हज़ार कैदियों को रिहा किया जाएगा. इन 11 हज़ार कैदियों को 'इमरजेंसी पैरोल' पर छोड़ा जा रहा है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने ये फैसला किया है. जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसलिए कैदियों की संख्या कम की जा रही है. 

महाराष्ट्र की 60 जेलों में कुल 38 हज़ार कैदी हैं. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया " सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सरकार ने पहले ही 9671 कैदी रिहा कर दिए थे.अब हम फिर से 'इमरजेंसी पैरोल' पर 11 हजार कैदी रिहा करने जा रहे हैं. हमने 24 जिलों में 31 अस्थाई जेल बनाई हैं."


खतरे में महाराष्ट्र पुलिस

महाराष्ट्र में 3 हज़ार पुलिस कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोविड 19 से महाराष्ट्र में अब 30 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी है. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा " सरकार ने 50-50 साल की उम्र को पुलिस कर्मियों को सामान्य ड्यूटी पर लगाने का फैसला किया है." पुलिस कर्मियो पर कोरोना के खतरे को देखते हुए 55 साल के उपर के पुलिस कर्मियों को 'पेड लीव' दी जाएगी. 

मारे गए इन पुलिस कर्मियों में 18 मुंबई पुलिस से हैं.  इस समय राज्य पुलिस बल के 1,497 कर्मियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है जिनमें 196 अधिकारी शामिल हैं.  लॉकडाउन के दौरान 260 पुलिस कर्मियों पर हमले किए गए और इन मामलों में 841 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हमलों में करीब 86 पुलिस कर्मी घायल हो गए. 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 85 हजार पार

आज महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3007 नये मामले सामने आए हैं. कोविड 19 से आज महाराष्ट्र में 91 लोगों की मौत हुई हैं. इन नये मामलों के सामने आने के बाद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले की संख्या बढ़कर 85,975 हो गयी है. महाराष्ट्र में कोविड 19 से अब तक 3060 लोगों की मौत हुई हैं. महाराष्ट्र में अभी भी 45591 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई शहर हुआ है. आज मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस 13  नये मामले सामने आए हैं. 
 

Web Title: we are going to release 11000 more prisoners on emergency parole-Anil Deshmukh, HM Maharashtar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे