नो नेटवर्क एरिया में चुनाव अधिकारियों की मदद करेंगे कोलकाता के हैम रेडियो ऑपरेटर्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 18, 2019 05:39 PM2019-04-18T17:39:58+5:302019-04-18T17:39:58+5:30

वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब के हैम्स, इंडियन एकेडमी और कम्युनिकेशन और डिजास्टर मैनेजमेंट के साथ मिलकर इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए तैयार है।

WBRC Hams will help voters in Mobile shadow Zones | नो नेटवर्क एरिया में चुनाव अधिकारियों की मदद करेंगे कोलकाता के हैम रेडियो ऑपरेटर्स

हैम्स सूचनाएं भेजने में चुनाव आयोग के अधिकारियों की मदद करेंगे।

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ऐसे इलाकों में जहां मोबाइल फोन कनेक्टिविटी नहीं है, वहां हैम रेडियो ऑपरेटर्स मदद करने के लिए आगे आए हैं। कोलकाता के हैम रेडियो ऑपरेटर्स मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा से वंचित दुर्गम व दूरदराज के द्वीपीय क्षेत्रों में मतदान के दिन सूचनाएं पहुंचाने में रेडियो के जरिए मदद करेंगे।

वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब के हैम्स, इंडियन एकेडमी और कम्युनिकेशन और डिजास्टर मैनेजमेंट के साथ मिलकर इस लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के लिए तैयार है।  इसके लिए लाइसेंस होल्डर्स हैम्स की टीम के साथ मोबाइल शैडो जोन्स में कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। यहां वोटिंग वाले पूरे दिन हैम्स तैनात रहेंगे और सूचनाएं भेजने में चुनाव आयोग के अधिकारियों की मदद करेंगे।

दुर्गम इलाकों में संचार के लिए अपने बेस स्टेशन और कंट्रोल रूम बनाने की अनुमति भी वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब को चुनाव आयोग से मिल चुकी है। इतना ही नहीं दूर संचार मंत्रालय की ओर से इसके लिए उन्हें एक अस्थाई स्टेशन कॉलसाइन AU2ECI दिया गया है।

बता दें ये पहली बार नहीं है जब हैम रेडियो ऑपरेटर्स चुनाव के दौरान अपनी सेवाएं दे रहे हों। इससे पहले 2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों और 2013 के पंचायत चुनावों में भी इस तरह के इलाकों में संचार सेवाएं पहुंचाने में इस वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब ने चुनाव आयोग की मदद की थी। साथ ही राज्य में कहीं भी किसी भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में इस संगठन से जुड़े हैम्स हमेशा तैयार रहते हैं।

Web Title: WBRC Hams will help voters in Mobile shadow Zones

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे