बेंगलुरु में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पर ट्विटर यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कर्नाटक सीएम ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 6, 2022 12:24 PM2022-09-06T12:24:21+5:302022-09-06T12:32:42+5:30

कुछ लोगों ने कहा कि “बेंगलुरु अब वेनिस बन गया है” तो कुछ ने जलभराव की समस्या के लिए पेड़ काटे जाने को जिम्मेदार ठहराया। एक ट्वीट में कहा गया, जलक्रीड़ा पार्क वंडर ला किसे चाहिए जब पूरा बेंगलुरु ही वाटर पार्क बन गया है।

waterlogging situation after rain in Bengaluru Twitter users reacted sharply Karnataka CM blames Congress | बेंगलुरु में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पर ट्विटर यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कर्नाटक सीएम ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

बेंगलुरु में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पर ट्विटर यूजर्स ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कर्नाटक सीएम ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

Highlightsबेंगलुरु में भारी बारिश के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखने के मिली।कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस की पिछली सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है।जलजमाव को लेकर बेंगलुरु के लोगों ने ट्विटर पर खासा नाराजगी व्यक्त की है।

बेंगलुरुः बेंगलुरु में भारी बारिश के बाद उपजी जलजमाव की स्थिति पर ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। देश के सूचना प्रौद्योगिकी हब में बीती रात हुई बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलभराव हो गया जिस पर ट्विटर पर लोगों ने कटाक्ष करते हुए निकाय प्रशासन को आड़े हाथों लिया। वहीं कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कांग्रेस की पिछली सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में जलभराव पिछली कांग्रेस सरकार के कुप्रशासन और पूरी तरह से अनियोजित प्रशासन के कारण हुआ है।

कुछ लोगों ने कहा कि “बेंगलुरु अब वेनिस बन गया है” तो कुछ ने जलभराव की समस्या के लिए पेड़ काटे जाने को जिम्मेदार ठहराया। एक ट्वीट में कहा गया, “जलक्रीड़ा पार्क वंडर ला किसे चाहिए जब पूरा बेंगलुरु ही वाटर पार्क बन गया है। धन्यवाद, बृहत् बेंगलुरु महानगर पालिका। एक शहर को जलमग्न करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है।”

अनिर्बान सान्याल नामक एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने शहर के हवाई अड्डे का चित्र साझा किया जहां वर्षा का पानी भरा हुआ था। सान्याल ने कहा, “बेंगलुरु हवाई अड्डे की यह स्थिति है। भारत में मूलभूत ढांचे की हालत देखकर मुझे रोना आता है। यह शर्मनाक है।”

एक अन्य उपयोगकर्ता ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर 40 प्रतिशत कमीशन के आरोप को लेकर कटाक्ष किया। उपयोगकर्ता ने जलमग्न सड़कों पर चलते वाहनों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “जब ठेकेदारों को परियोजना की लागत का 40 प्रतिशत मंत्रियों और अधिकारियों को रिश्वत के तौर पर देना पड़े तब आपको यही मिलता है।”

सूचना प्रौद्योगिकी उद्यमी टीवी मोहनदास पई ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया जिसका शीर्षक था “कृपया बेंगलुरु की हालत देखिये।” वीडियो में एक व्यक्ति भगवान गणेश का वेश धारण किये हुए था और घुटने तक पानी में चल रहा था तथा उसके पीछे यातायात रेंगते हुए चल रहा था। इस ट्वीट पर कई लोगों ने शहर में अवसंरचना की कमी पर प्रशासन को लताड़ते हुए प्रतिक्रिया दी। एक उपयोगकर्ता राजीव भूषण सहाय ने जलजमाव और शहर की बदहाली के लिए अवैध रूप से बनी इमारतों और पेड़ काटने को जिम्मेदार बताया। 

उधर, कर्नाटक सीएम ने हालात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेंगुलरु में ऐसी तेज बारिश पिछले 90 साल तक नहीं हुई। सभी टैंक भर गए हैं और ओवरफ्लो हो रहे हैं। यहां रोज बारिश हो रही है आज भी हुई है। पूरे बेंगुलरु में बारिश से नहीं परेशानी है बल्कि सिर्फ दो जोन में ही परेशानी है। खासकर महादेवपुरा जोन संकट में है जिसमें पहला कारण- छोटे से क्षेत्र में 69 टैंक हैं और सभी ओवरफ्लो हो रहे हैं, दूसरा- इस्टैब्लिशमेंट निचले स्तर पर हैं तीसरा-अतिक्रमण है। हमने इसे चुनौती की तरह लिया है और हमारे सभी अधिकारी इस पर काम कर रहे हैं।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: waterlogging situation after rain in Bengaluru Twitter users reacted sharply Karnataka CM blames Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे