VIDEO: लोकसभा में भाषण के दौरान हलवा सेरेमनी का फोटो दिखाकर राहुल गांधी ने कहा, 'इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं', यह सुन वित्तमंत्री ने पकड़ा अपना माथा
By रुस्तम राणा | Published: July 29, 2024 03:29 PM2024-07-29T15:29:07+5:302024-07-29T15:29:07+5:30
कांग्रेस नेता ने कहा, यह फोटो बजट हलवा सेरेमनी का है। इस फोटो में मुझे एक ओबीसी अधिकारी नहीं दिख रहा, एक भी आदिवासी अधिकारी नहीं दिख रहा और एक भी दलित अधिकारी नहीं नजर आ रहा है। ये क्या हो रहा है?
नई दिल्ली: कांग्रेस लीडर और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को अपने भाषण के दौरान बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया। इस पोस्टर में वह ओबीसी, आदिवासी और दलित समुदाय के अधिकारियों को खोजते नजर आए। पोस्टर को दिखाते हुए विपक्ष के नेता ने पूछा, "इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा...20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया...हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है...।"
हालांकि इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को बीच में टोका और उन्होंने उन्हें ऐसा करने से मना किया। लेकिन राहुल गांधी ने पलटकर उनपर आरोप लगाया कि मैं फोटो दिखा रहा हूं और आप टीवी ऑफ कर दे रहे हैं। इस पर बिरला ने कहा, कोई टीवी ऑफ नहीं है। इस बीच दोनों ओर से शोर शराबा होता रहा।
फिर राहुल गांधी ने बिरला से सॉरी कहा और कहा मैं माफी मांगता हूं। बिरला ने कहा, इसकी जरूरत नहीं है। आप नेता प्रतिपक्ष हैं इसलिए सदन की मर्यादा बनाए रखिए। हालांकि राहुल गांधी ने कहा, देखिए टीवी फिर बंद हो गई। राहुल गांधी ने फिर से पोस्टर पर बोलते हुए कहा, आप शिवजी के पोस्टर से डरते हैं, इस पोस्टर से डरते हैं। इसके बाद स्पीकर ने कहा कि मैं सदन में पोस्टर नहीं आने दूंगा। ये गलत तरीका है।
कांग्रेस नेता ने कहा, यह फोटो बजट हलवा सेरेमनी का है। इस फोटो में मुझे एक ओबीसी अधिकारी नहीं दिख रहा, एक भी आदिवासी अधिकारी नहीं दिख रहा और एक भी दलित अधिकारी नहीं नजर आ रहा है। ये क्या हो रहा है? उन्होंने कहा, देश का हलवा बंट रहा है और इसमें 73 फीसदी का एक भी हैं नहीं। राहुल गांधी के इस तर्क को सुनकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने अपना माथा पकड़ती नजर आईं। अपने भाषण में राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने की भी मांग की।
#WATCH लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 29, 2024
उन्होंने कहा, "इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा...20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान… pic.twitter.com/QbjuJVczFy