WATCH: अनुच्छेद 370 निरस्त करने का असर?, जम्मू में मौलवी ने ‘राम राम’ कहकर मेरा अभिवादन किया, सीएम योगी ने बोले, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 29, 2024 11:37 IST2024-09-29T11:35:43+5:302024-09-29T11:37:23+5:30

WATCH: 'नया कश्मीर' विकास के प्रति आग्रही बनकर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। यहां की जनता-जनार्दन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे 'तिकड़मबाजों की तिकड़ी' को विदा करने का संकल्प ले चुकी है।

WATCH Moulvi Ke Munh Se Ram-Ram Yogi Sahab Ram-Ram Jammu airport Effect abrogation Article 370 Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath funny jibe SEE video | WATCH: अनुच्छेद 370 निरस्त करने का असर?, जम्मू में मौलवी ने ‘राम राम’ कहकर मेरा अभिवादन किया, सीएम योगी ने बोले, देखें वीडियो

file photo

Highlightsकांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने देश को विभाजन और पलायन का दंश दिया।चुनाव प्रचार के लिए इस सप्ताह दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे।सीएम योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी से हुई मुलाकात की बात बताई।

जम्मूः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि वह जम्मू में मौलवी द्वारा उन्हें ‘राम राम’ कहकर अभिवादन करते हुए सुनकर हतप्रभ थे। उन्होंने इसे अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण का प्रभाव बताया। हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए इस सप्ताह दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे।

आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी से हुई मुलाकात की बात बताई। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू में बारिश हो रही थी और मैं हवाई अड्डे के अंदर गया... जैसे ही मैं अंदर गया, मैंने एक आदमी को ‘साहब राम राम’ कहते सुना...उस व्यक्ति ने फिर से ‘योगी साहब राम राम’ दोहराया, जिसने मेरा ध्यान खींचा।’’

उन्होंने फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे पता चला कि वह एक मौलवी था। मौलवी से राम राम सुनकर मैं हैरान रह गया।’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘तो मुझे लग गया ये धारा 370 समाप्त होने का प्रभाव है।’’

Web Title: WATCH Moulvi Ke Munh Se Ram-Ram Yogi Sahab Ram-Ram Jammu airport Effect abrogation Article 370 Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath funny jibe SEE video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे