WATCH: अनुच्छेद 370 निरस्त करने का असर?, जम्मू में मौलवी ने ‘राम राम’ कहकर मेरा अभिवादन किया, सीएम योगी ने बोले, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 29, 2024 11:37 IST2024-09-29T11:35:43+5:302024-09-29T11:37:23+5:30
WATCH: 'नया कश्मीर' विकास के प्रति आग्रही बनकर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। यहां की जनता-जनार्दन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे 'तिकड़मबाजों की तिकड़ी' को विदा करने का संकल्प ले चुकी है।

file photo
जम्मूः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि वह जम्मू में मौलवी द्वारा उन्हें ‘राम राम’ कहकर अभिवादन करते हुए सुनकर हतप्रभ थे। उन्होंने इसे अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण का प्रभाव बताया। हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए इस सप्ताह दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे।
कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने मिलकर यहां के बकरवालों, गुज्जरों तथा वाल्मीकि समुदाय के लोगों को उनके हकों से वंचित करके रखा था... pic.twitter.com/o2baUAiNk3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2024
आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी से हुई मुलाकात की बात बताई। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू में बारिश हो रही थी और मैं हवाई अड्डे के अंदर गया... जैसे ही मैं अंदर गया, मैंने एक आदमी को ‘साहब राम राम’ कहते सुना...उस व्यक्ति ने फिर से ‘योगी साहब राम राम’ दोहराया, जिसने मेरा ध्यान खींचा।’’
यह 'नया भारत' है...
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2024
सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ऐसी दुर्गति करता है कि उन्हें न 'कफन' नसीब होता है, न ही 'दो गज जमीन'... pic.twitter.com/BkFhb0RSFQ
श्रद्धेय अटल जी ने कहा था-
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2024
हमें खंडित भारत नहीं, 'अखंड भारत' चाहिए... pic.twitter.com/BFufCJ5nSC
बिना सिंध के हिन्द कहां है,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2024
रावी बिन पंजाब नहीं,
गंगा आखिर खुश हो कैसे,
जब तक संग चिनाब नहीं... pic.twitter.com/fFbIgWrHaG
जम्मू-कश्मीर के रामनगर विधान सभा क्षेत्र की जनता सुरक्षा, सुशासन और विकास का कमल खिलाने को तैयार है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2024
यहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं... https://t.co/GvKXKxWznM
उन्होंने फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे पता चला कि वह एक मौलवी था। मौलवी से राम राम सुनकर मैं हैरान रह गया।’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘तो मुझे लग गया ये धारा 370 समाप्त होने का प्रभाव है।’’
अनुच्छेद 370 व 35-A हटा,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2024
जम्मू-कश्मीर तेजी से आगे बढ़ा... pic.twitter.com/LsUCfCQOEi