‘साधु’ के वेष में रह रहा वांछित मादक पदार्थ तस्कर चार साल बाद गिरफ्तार : पुलिस
By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:20 IST2021-11-22T20:20:44+5:302021-11-22T20:20:44+5:30

‘साधु’ के वेष में रह रहा वांछित मादक पदार्थ तस्कर चार साल बाद गिरफ्तार : पुलिस
मेदिनीनगर, 22 नवंबर झारखंड के पलामु जिले में साधु के वेष में रह रहे एक मादक पदार्थ तस्कर को चार साल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है । यह तस्कर चार साल से फरार था । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि सूर्यनाथ वैद ऊर्फ ननकू को रविवार की रात मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी में छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस को ननकू की तलाश 2017 से थी । इससे पहले प्रतापपुर इलाके में 78 किलो चुरापोस्त बरामद किया गया था ।
पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह का वह कथित सरगना था ।
सिन्हा ने बताया कि वह साधु के वेष में हाउसिंग कॉलोनी में रहता था और कथित रूप से राज्य स्तरीय मादक पदार्थ की तस्करी के गिरोह का संचालन करता था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।