पुणे में विद्यार्थियों के लिए वॉक इन टीकाकरण अभियान की शुरुआत

By भाषा | Updated: May 29, 2021 21:11 IST2021-05-29T21:11:41+5:302021-05-29T21:11:41+5:30

Walk in vaccination campaign started for students in Pune | पुणे में विद्यार्थियों के लिए वॉक इन टीकाकरण अभियान की शुरुआत

पुणे में विद्यार्थियों के लिए वॉक इन टीकाकरण अभियान की शुरुआत

पुणे, 29 मई महाराष्ट्र के पुणे में नगर निगम पढ़ाई के उद्देश्य से विदेश जाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा।

पुणे नगर निगम के महापौर मुरलीधर मोहोल ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि ऐसे विद्यार्थी बिना किसी आवश्यक दस्तावेज के सीधे टीकाकरण केन्द्र आकर टीका लगवा सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा सप्ताह में दो दिन तक मिलेगी जिसे जरुरत के मुताबिक पूरे सप्ताह चलाया जाएगा।

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर पुणे और नागपुर नगर निगम से पढ़ाई के उद्देश्य विदेश जाने वाले विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने का अनुरोध किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Walk in vaccination campaign started for students in Pune

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे