वाजे कोई लादेन नहीं हैं, जांच पूरी होने तक इंतजार किया जाए: उद्धव
By भाषा | Updated: March 10, 2021 21:09 IST2021-03-10T21:09:10+5:302021-03-10T21:09:10+5:30

वाजे कोई लादेन नहीं हैं, जांच पूरी होने तक इंतजार किया जाए: उद्धव
मुंबई, 10 मार्च महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि मनसुख हिरेन की मौत के मामले में दोषी को दंडित किया जाएगा, लेकिन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को तब तक निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए जब तक उनकी कथित संलिप्तता साबित नहीं हो जाती।
हिरेन की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत के मामले से सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे के कथित रूप से तार जुड़े होने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रही राज्य सरकार ने आज दिन में वाजे का मुंबई अपराध शाखा से तबादला करने की घोषणा की थी।
हिरेन की पत्नी ने अपने बयान में वाजे के खिलाफ आरोप लगाये हैं। उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के पास विस्फोटकों के साथ मिली गाड़ी हिरेन के पास से ही चोरी हुई थी। हिरेन पिछले सप्ताह ठाणे के एक नाले के पास मृत मिले थे।
ठाकरे ने यहां कहा, ‘‘सचिन वाजे कोई ओसामा बिन लादेन नहीं हैं। यह सही नहीं है कि पहले किसी व्यक्ति पर निशाना साधा जाए और फिर जांच की जाए।’’
उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र के समापन के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘जांच पूरी हो जाए। जो भी दोषी होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा।’’
वाजे के शिवसेना का सदस्य होने के भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 2008 में पार्टी के सदस्य बने थे और उन्होंने सदस्यता का नवीनीकरण नहीं कराया।
उन्होंने कहा, ‘‘अब उनका शिवसेना से कोई लेनादेना नहीं है।’’
ठाकरे ने कहा, ‘‘दादरा नागर हवेली के प्रशासक प्रफुल्ल खेड़ा पटेल भी पहले भाजपा में थे जिनका नाम सांसद मोहन डेलकर ने अपने सुसाइड नोट में लिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।