व्यापमं घोटाला: कांग्रेस नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, दिग्विजय, कमलनाथ, सिंधिया सहित चार के खिलाफ FIR का आदेश

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 28, 2018 01:43 AM2018-09-28T01:43:31+5:302018-09-28T01:43:31+5:30

श्यामला हिल्स पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद तिवारी ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘अदालत के आदेश का पालन करते हुए इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Vyapam scam:Court orders FIR against Congress leaders, Digvijay, Kamal Nath and jyotiraditya scindia | व्यापमं घोटाला: कांग्रेस नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, दिग्विजय, कमलनाथ, सिंधिया सहित चार के खिलाफ FIR का आदेश

व्यापमं घोटाला: कांग्रेस नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, दिग्विजय, कमलनाथ, सिंधिया सहित चार के खिलाफ FIR का आदेश

भोपाल, 27 सितंबर: व्यापमं मामले में स्थानीय अदालत के आदेश पर पुलिस ने गुरूवार को यहां कांग्रेस के तीन दिग्गज नेताओं कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह तथा व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पांडे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

श्यामला हिल्स पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद तिवारी ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘अदालत के आदेश का पालन करते हुए इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इनके खिलाफ भादंवि की धारा 465, धारा 468, धारा 469, धारा 471 , धारा 472, धारा 474 और धारा 120 :बी: के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ विशेष न्यायालय के न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत ने बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में इन चारों द्वारा झूठे एवं फर्जी दस्तावेज पेश करने के मामले में एडवोकेट संतोष शर्मा द्वारा 24 सितंबर को दायर परिवाद पर सुनवाई के बाद यह आदेश बुधवार को दिया था।

इस परिवाद में शर्मा ने कहा था कि इन तीन कांग्रेस नेताओं ने पांडे के साथ मिलकर व्यापमं घोटाले के मामले में अदालत में झूठे एवं फर्जी दस्तावेज पेश किये हैं और अदालत को गुमराह कर रहे हैं।

शर्मा ने ‘भाषा’ को बताया, ‘‘न्यायाधीश सुरेश सिंह ने मेरे द्वारा दायर परिवाद पर भोपाल शहर स्थित श्यामला हिल्स थाना पुलिस को इन चारों के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर इसकी एक कॉपी अदालत में पेश करने को कहा है।’’ 

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पिछले दिनों न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में परिवाद दायर कर आरोप लगाया था कि व्यापमं घोटाले की जांच एजेंसियां सीबीआई, एसटीएफ और एसआईटी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बचा रही हैं। 22 सितंबर को दिग्विजय के अदालत में बयान भी हो चुके हैं। इसके बाद ही संतोष शर्मा ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ परिवाद दायर किया था।

Web Title: Vyapam scam:Court orders FIR against Congress leaders, Digvijay, Kamal Nath and jyotiraditya scindia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे