Presidential election results: मतगणना के दौरान 15 सांसदों के मत पाए गए आमान्य, जानिए कौन कितने वोट से आगे

By मनाली रस्तोगी | Published: July 21, 2022 03:09 PM2022-07-21T15:09:31+5:302022-07-21T15:16:28+5:30

राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायकों के मतों की गिनती जारी है। इस बीच राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि मतगणना के दौरान 15 सांसदों के मत अमान्य पाए गए हैं।

votes of 15 MPs were found invalid during the counting of presidential election 2022 | Presidential election results: मतगणना के दौरान 15 सांसदों के मत पाए गए आमान्य, जानिए कौन कितने वोट से आगे

Presidential election results: मतगणना के दौरान 15 सांसदों के मत पाए गए आमान्य, जानिए कौन कितने वोट से आगे

Highlightsमतगणना संसद परिसर में राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी की निगरानी में हो रही है, जो मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं।देश के 15वें राष्ट्रपति के चयन के लिए 31 स्थानों पर मतदान 18 जुलाई को हुआ था।

नई दिल्ली: राष्ट्रपति पद के वास्ते हुए चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार को जारी है। मतगणना की प्रक्रिया सुबह 11 बजे संसद भवन के कक्ष संख्या 63 में शुरू हुई, जहां सभी राज्य विधानसभाओं से लाई गई मतपेटियां रखी गईं थी। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ओर से द्रौपदी मुर्मू, जबकि विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं। 

वहीं, राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया द्रौपदी मुर्मू ने 3,78,000 के मूल्य के साथ 540 वोट हासिल किए हैं और यशवंत सिन्हा ने 1,45,600 के मूल्य के साथ 208 वोट हासिल किए हैं। राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना के दौरान 15 सांसदों के मत अमान्य पाए गए। ये संसद (वोट) के आंकड़े हैं। बता दें कि देश के वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो जाएगा और 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ लेंगे।

मतगणना संसद परिसर में राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी की निगरानी में हो रही है, जो मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं। परिणाम शाम तक घोषित किए जा सकते हैं। देश के 15वें राष्ट्रपति के चयन के लिए 31 स्थानों पर मतदान 18 जुलाई को हुआ था। राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,033 निर्वाचित विधायकों समेत कुल 4,809 मतदाता मतदान के पात्र थे। इसमें मनोनीत सांसद व विधायक और विधान परिषद के सदस्य मतदान नहीं कर सकते। 

Web Title: votes of 15 MPs were found invalid during the counting of presidential election 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे