वी के सिंह ने कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति को बिस्तर दिलाने के लिये ट्विटर के जरिये मदद मांगी

By भाषा | Published: April 18, 2021 10:22 PM2021-04-18T22:22:53+5:302021-04-18T22:22:53+5:30

VK Singh sought help through Twitter to provide bed to the person suffering from Kovid-19. | वी के सिंह ने कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति को बिस्तर दिलाने के लिये ट्विटर के जरिये मदद मांगी

वी के सिंह ने कोविड-19 से पीड़ित व्यक्ति को बिस्तर दिलाने के लिये ट्विटर के जरिये मदद मांगी

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री वी के सिंह ने रविवार को कोविड-19 से पीड़ित एक व्यक्ति के लिये ट्विटर के जरिये मदद मांगी, जिसे उनके संसदीय क्षेत्र गाजियाबाद के किसी अस्पताल में बिस्तर नहीं मिल पा रहा था।

सिंह ने अपने ट्वीट में एक संदेश को उद्धृत किया, जिसमें उन्हें और अन्य लोगों को टैग किया गया था।

आंशिक रूप से हिंदी में लिखे ट्वीट में कहा गया था ''कृपया मेरी मदद करें। मेरे भाई को कोरोना के इलाज के लिये बिस्तर की जरूरत है। गाजियाबाद में कोई बिस्तर नहीं मिल रहा।''

सिंह ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, ''गाजियाबाद के डीएम, कृपया यह मामला देखें।''

हालांकि, बाद में इसे डिलीट कर दिया गया।

केन्द्रीय मंत्री ने ऐसे समय में यह ट्वीट किया जब भारत में कोरोना वायरस संक्रमण और मौत के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते राज्य सरकारों को लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगानी पड़ी हैं।

हालांकि, सिंह ने बाद में स्पष्ट किया कि उनका इस व्यक्ति के कोई संबंध नहीं हैं और वह ट्वीट जिला प्रशासन को संक्रमित व्यक्ति तक पहुंचने के लिये किया गया था।

वी के सिंह ने एक और ट्वीट किया, ''ट्रोल्स और इंटरनेट पर जल्दबाजी में काम करने वालों की समझदारी का स्तर देखकर आश्चर्यचकित हूं। वो ट्वीट जिलाधिकारी को फॉरवर्ड किया गया था और कहा गया था कि कृपया इसे देख लीजिए। फॉरवर्ड किया गया ट्वीट हिंदी में है। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बिस्तर का इंतज़ाम कर दिया है। सुझाव है कि आप अपनी समझदारी में सुधार करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: VK Singh sought help through Twitter to provide bed to the person suffering from Kovid-19.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे