वीके सिंह ने रखा अपना पक्ष, कहा- बीबीसी से बातचीत में ‘मोदी की सेना’ कहने वालों को देशद्रोही नहीं कहा

By भाषा | Published: April 5, 2019 02:24 AM2019-04-05T02:24:04+5:302019-04-05T02:24:04+5:30

बीबीसी इंडिया ने वीके सिंह के साथ अपनी बातचीत का एक पूरा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है ताकि उसके दावे की पुष्टि की जा सके और कहा कि विदेश राज्य मंत्री ने इसके लिए "प्रेस्टीट्यूट" शब्द का भी इस्तेमाल किया था।

VK Singh says Did not call those saying 'Modi's Army' traitors in interview to BBC | वीके सिंह ने रखा अपना पक्ष, कहा- बीबीसी से बातचीत में ‘मोदी की सेना’ कहने वालों को देशद्रोही नहीं कहा

वीके सिंह ने रखा अपना पक्ष, कहा- बीबीसी से बातचीत में ‘मोदी की सेना’ कहने वालों को देशद्रोही नहीं कहा

केंद्रीय मंत्री वी के सिंह एक विदेशी मीडिया संस्थान को दिये इंटरव्यू में अपनी ‘‘मोदी की सेना’’ वाली एक टिप्पणी को लेकर गुरूवार को विवाद में घिर गये। उन्होंने हालांकि इस तरह की टिप्पणी से इनकार किया है। बीबीसी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा नेता सिंह ने एक साक्षात्कार में कहा था कि जो कोई भी भारतीय सेना को मोदी की सेना कहता है वह देशद्रोही है।

सिंह ने हालांकि टिप्पणी करने की बात को पुरजोर तरीके से खारिज करते हुए कहा कि संबंधित रिपोर्टर ने ‘कट-पेस्ट’ करने का काम किया है। उन्होंने ट्विटर पर सवाल खड़ा किया कि ऐसा करने के लिए मीडिया हाउस को ‘‘कितना पैसा मिला’’।

बीबीसी इंडिया ने सिंह के साथ अपनी बातचीत का एक पूरा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है ताकि उसके दावे की पुष्टि की जा सके और कहा कि विदेश राज्य मंत्री ने इसके लिए "प्रेस्टीट्यूट" शब्द का भी इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था, ‘‘सेना किसी की नहीं होती है। सेना सिर्फ देश की होती है। इसमें मोदी सेना कहां से आ गयी।’’ 

Web Title: VK Singh says Did not call those saying 'Modi's Army' traitors in interview to BBC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे