'बंद बोतल की तरह होती है कुंवारी लड़की': जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की फेसबुक पोस्ट पर हंगामा

By आदित्य द्विवेदी | Published: January 14, 2019 10:59 AM2019-01-14T10:59:30+5:302019-01-14T10:59:30+5:30

जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पहले भी वर्जिनिटी पर पोस्ट लिख चुके हैं। इस बार हंगामा बढ़ने पर पेश की सफाई। जानें, क्या है पूरा मामला...

‘Virgin girl is like sealed bottle’: Jadhavpur University professor facebook post viral, deleted | 'बंद बोतल की तरह होती है कुंवारी लड़की': जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की फेसबुक पोस्ट पर हंगामा

'बंद बोतल की तरह होती है कुंवारी लड़की': जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की फेसबुक पोस्ट पर हंगामा

Highlightsकनक सरकार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लड़कियों को सील बंद बोतल से तुलना की जिसके बाद हंगामा मच गयाउन्होंने अपनी बात को सही ठहराते हुए एक अन्य फेसबुक पोस्ट में सफाई पेश की है।उन्होंने लिखा कि यह पोस्ट उनके सामाजिक शोध का हिस्सा है।

'वर्जिन लड़की एक सील्ड बोतल की तरह होती है। क्या आप कोल्ड ड्रिंक की सील टूटी बॉटल या बिस्किट का फटा पैकेट खरीदना पसंद करेंगे।' ये कहना है कि प्रतिष्ठित जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कनक सरकार का। कनक सरकार ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लड़कियों को सील बंद बोतल से तुलना की जिसके बाद हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रोफेसर की जमकर आलोचना की जिसके बाद उन्होंने अपने पोस्ट डिलीट कर ली है। हालांकि उन्होंने अपनी बात को सही ठहराते हुए एक अन्य फेसबुक पोस्ट में सफाई पेश की है।

किस बात पर मचा हंगामा

प्रोफेसर कनक सरकार ने अपनी विवादित फेसबुक पोस्ट का शीर्षक दिया था- कुंवारी दुल्हन- क्यों नहीं? इसके बाद प्रोफेसर ने वर्जिन लड़कियों की तुलना सील्ड बोतल से की। उन्होंने आगे लिखा, 'एक लड़की जन्म से तब तक सील्ड पैदा होती है जब तक इसे खोला नहीं जाता है। एक कुंवारी लड़की का अर्थ है मूल्यों, संस्कृति और यौन स्वच्छता। ज्यादातर लड़कों के लिए एक कुंवारी पत्नी एक परी की तरह होती है।'

पोस्ट वायरल होने के बाद हटाया

प्रोफेसर कनक ने ये पोस्ट रविवार को लिखी थी। लोगों ने महिला विरोधी टिप्पणी के लिए कनक सरकार को लताड़ना शुरू कर दिया जिससे जल्दी ही यह वायरल हो गया। लोगों का गुस्सा देखकर सरकार ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। हालांकि एक और पोस्ट लिखकर उन्होंने अपनी बात को सही साबित करने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा कि यह पोस्ट उनके सामाजिक शोध का हिस्सा है। सभी को सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है। कनक ने अपनी प्रोफाइल पर पुरानी खबरों की कतरने और पोस्ट्स साझा किया और कहा कि उन्होंने हमेशा महिला अधिकारों की बात की है।

Web Title: ‘Virgin girl is like sealed bottle’: Jadhavpur University professor facebook post viral, deleted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे