'बृज भूषण सिंह राजनीतिक ताकत की वजह से बचे रहे, अब हमें..', कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट बोलीं

By आकाश चौरसिया | Published: September 18, 2024 04:42 PM2024-09-18T16:42:50+5:302024-09-18T17:16:55+5:30

Haryan Assembly Election 2024: विनेश फोगाट ने कहा कि उनके पास कई तरह के ऑफर आए, लेकिन वो पैसे लेकर घर नहीं बैठना चाहती थीं, अगर ऐसा करती तो उन लड़कियों का क्या होता जो उनके साथ आंदोलन में साथ थीं।    

Vinesh Phogat said Brij Bhushan is surviving because of political power Haryan Assembly Election 2024 | 'बृज भूषण सिंह राजनीतिक ताकत की वजह से बचे रहे, अब हमें..', कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट बोलीं

बृज भूषण सिंह राजनीतिक ताकत की वजह से बचे हुए, विनेश फोगाट बोलीं

HighlightsVinesh Phogat: पहलवान चुनाव के दौरान कह दी बड़ी बातBrij Bhushan Sharan Singh: अभी तक पूर्व सांसद राजनीति की वजह से बचते रहेVinesh Phogat: फिलहाल विनेश जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार हैं

Haryan Assembly Election 2024: हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना विधानसभा से लड़ रहीं पहलवान विनेश फोगाट ने एक बार फिर से बृज भूषण शरण सिंह पर हमला किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व सांसद अभी तक सिर्फ राजनीति की वजह से बचे हुए हैं, साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा बताया कि अब हमें भी ताकतवार बनना होगा। 

हालांकि, उन्हें ओलंपिक में पदक जीतने से ज्यादा पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती में विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी को 50 किलोग्राम महिला वर्ग में पहुंचने के कारण देश ही नहीं, हरियाणा में उनके प्रति जबरदस्त उत्साह है। हुआ ये था कि इस दौरान मात्र 100 ग्राम वजन कम होने के कारण उन्हें खेल में भागीदार नहीं होने दिया गया है। इसके बाद तो मानिए देश में राजनीति ने तूल पकड़ लिया और ऐसे कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई है, जिसका नतीजा है कि विनेश हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

विनेश फोगाट ने कहा कि उनके पास कई तरह के ऑफर आए, लेकिन वो पैसे लेकर घर नहीं बैठना चाहती थीं, अगर ऐसा करती तो उन लड़कियों का क्या होता जो उनके साथ आंदोलन में साथ थीं।    

बृजभूषण शरण सिंह को लेकर कहा
खिलाड़ी और जुलाना कांग्रेस प्रत्याशी ने बृजभूषण शरण सिंह को लेकर कहा, "कुश्ती संघ कोई न कोई समस्या खड़ी करके लड़कियों को परेशान करता। इसका समाधान पैसा नहीं, इसलिए हमें ताकत चाहिए। आपको सिस्टम में घुसना होगा। बृजभूषण इसलिए बचे रहें क्योंकि वे राजनीतिक रूप से शक्तिशाली हैं, इसलिए अब हमें भी शक्तिशाली होना होगा"। 

धनराशि देने की बात सिर्फ राजनीति का हिस्सा
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में विनेश फोगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा रजत पदक विजेता जितनी धनराशि देने की बात सिर्फ राजनीति का हिस्सा थी। उन्होंने आगे बताते हुए कहा, पहले सुना कि कोई कार्यक्रम सम्मान होगा। मैंने चेक लौटा दिया। फिर उन्होंने कहा कि खाते में पैसा आ जाएगा। लेकिन, कुछ नहीं आया। ये सिर्फ बातें थीं क्योंकि चुनाव नजदीक थए। मुझे भागीदारी के लिए सिर्फ 15 लाख रुपए मिले। 

Web Title: Vinesh Phogat said Brij Bhushan is surviving because of political power Haryan Assembly Election 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे