मुंबई, 24 मई महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को विनीत अग्रवाल को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) का नया अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया।
अग्रवाल वर्तमान में राज्य के गृह विभाग में प्रधान सचिव (विशेष) के पद पर तैनात हैं।
एक आधिकारिक आदेश में कहा गया कि अग्रवाल ने जयजीत सिंह का स्थान लिया है जिन्हें ठाणे शहर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
संजय सक्सेना, अतिरिक्त महानिदेशक (विशेष अभियान) गृह विभाग के प्रधान सचिव (विशेष) के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।