विजय माल्या की बैंकों से गुहार, 'मेरा पैसा लेकर जेट एयरवेज को बचा लो'

By विनीत कुमार | Published: March 26, 2019 11:07 AM2019-03-26T11:07:54+5:302019-03-26T11:07:54+5:30

जेट एयरलाइंस इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और उस पर 1 बिलियन डॉलर कर्ज हो गया है। जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने भी सोमवार (25 मार्च) को इस्तीफा दे दिया था।

vijay mallya says take my money and save jet airways | विजय माल्या की बैंकों से गुहार, 'मेरा पैसा लेकर जेट एयरवेज को बचा लो'

विजय माल्या (फाइल फोटो)

विजय माल्य ने भारतीय बैंकों से कहा है कि उनके पैसे लेकर आर्थिक तंगी से जूझ रही जेट एयरवेज को डूबने से बचा लिया जाए। विजय माल्या ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'मैं एक बार फिर कहता हूं कि मैंने पीएसयू बैंकों और दूसरे लेनदारों के कर्ज चुकाने के लिए कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने चल संपत्ति रख दी है। बैंक मेरे पैसे क्यों नहीं ले लेते। अगर कुछ नहीं तो मैं जेट एयरवेज को बचाने के लिए उनकी मदद करूंगा।' 

माल्या पर भारत में बैंकों से करीब 9000 करोड़ रुपये कर्ज लेकर नहीं चुकाने और फरार होने का आरोप है। माल्या फिलहाल इंग्लैंड में हैं। माल्या ने एनडीए सरकार पर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया। माल्या ने पूछा कि जेट एयरवेज को बचाने के लिए पब्लिक सेक्टर बैंक तो आगे आये लेकिन उनकी किंगफिशर एयरलाइंस को डूबने दिया गया।

माल्या ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं खुश हूं कि पीएसयू बैंक जेय एयरवेज की नौकरियों को बचाने के लिए आगे आया है। किंगफिश के लिए भी काश यही किया जाता।'  

माल्या ने लिखा, 'मैंने कंपनी और इसके कर्मचारियों को बचाने के लिए 4000 करोड़ रुपये किंगफिशर एयरलाइंस में निवेश किये। इसे किसी ने नहीं देखा और आज भी हर तरीके से आलोचना की जाती है। यही पीएसयू बैंक भारत की सबसे बेहतरीन एयरलाइंस और सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों को डूबने दिया गया।'

बता दें कि जेट एयरलाइंस इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और उस पर 1 बिलियन डॉलर कर्ज हो गया है। जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने भी सोमवार (25 मार्च) को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कर्जदाता भी एयरलाइंस को वित्तीय मुश्किल से निकालने के लिए 1500 करोड़ रुपये देने पर राजी हो गये हैं।

वैसे, दिल्ली की एक अदालत ने पिछले हफ्ते हफ्ते बेंगलुरू में माल्या की संपत्ति जब्त करने के आदेश दे दिये थे। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 10 जुलाई तय की है।

Web Title: vijay mallya says take my money and save jet airways

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे