विदर्भ की ‘नारी शक्ति’ का नागपुर में होगा एयरक्राफ्ट इंजन एमआरओ, 6 माह के भीतर निर्माण कार्य होगा शुरू

By वसीम क़ुरैशी | Published: March 31, 2022 08:59 PM2022-03-31T20:59:15+5:302022-03-31T20:59:15+5:30

कंपनी का दावा है कि वह देश में पूरी तरह से विमान व हैलिकॉप्टर के इंजन का मैंटेनेंस एंड ओवरहॉल करने वाली एकमात्र कंपनी होगी।

Vidarbha's 'Nari Shakti' will have aircraft engine MRO in Nagpur, construction work will start within 6 months | विदर्भ की ‘नारी शक्ति’ का नागपुर में होगा एयरक्राफ्ट इंजन एमआरओ, 6 माह के भीतर निर्माण कार्य होगा शुरू

विदर्भ की ‘नारी शक्ति’ का नागपुर में होगा एयरक्राफ्ट इंजन एमआरओ, 6 माह के भीतर निर्माण कार्य होगा शुरू

नागपुर: विदर्भ की पद्मश्री सम्मान हासिल करने वाली उद्योजिका कल्पना सरोज की कंपनी मिहान में देश का पहला फुल प्लेज इंजन एमआरओ बनाने जा रही है। कल्पना सरोज ग्लोबल एविएशन प्रायवेट लिमिटेड मिहान में आज एक एकड़ जमीन का एग्रीमेंट भी कर लेगी। इसके साथ ही 6 माह के भीतर उसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और मई 2023 से कंपनी का संचालन शुरू होगाय़

कल्पना सरोज ‘नारी शक्ति’ अवार्ड से भी सम्मानित हैं और ये महिला विदर्भ में संबंधित क्षेत्र में रोजगार बढ़ाना चाहती हैं। अकोला के रेपटखेड़ निवासी कल्पना ने 20 अक्तूबर 2020 में ये कंपनी बनाई। कंपनी ने एक साल पहले ही मिहान में जमीन लेने की तैयारी की थी लेकिन रजिस्ट्री के दौरान उन्हें स्टैम्प ड्यूटी से छूट नहीं मिल पाई थी।

इसके बाद प्रक्रिया ठंडी पड़ गई थी लेकिन दो दिन पूर्व ही मिहान में स्टैम्प ड्यूटी से पांच साल तक और छूट का विस्तार किए जाने के चलते कंपनी ने यहां जमीन हासिल करने की कार्रवाई में जरा भी देरी नहीं की और शुक्रवार को एमएडीसी के साथ वह एग्रीमेंट करेगी। कंपनी का दावा है कि वह देश में पूरी तरह से विमान व हैलिकॉप्टर के इंजन का मैंटेनेंस एंड ओवरहॉल करने वाली एकमात्र कंपनी होगी।

शेरीन थॉमस, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एंड बिजनेस डेवलपमेंट हैड ने कहा, हम शुक्रवार को एमएडीसी के साथ जमीन का एग्रीमेंट करने जा रहे हैं। कल्पना सरोज ग्लोबल एविएशन प्रा. लि. विमानों व हैलिकॉप्टर के इंजन के एमआरओ वाली एकमात्र कंपनी होगी। कंपनी का संचालन मई 2023 से शुरू हो जाएगा। कंपनी की एमडी कल्पना सरोज विदर्भ से हैं और विदर्भ में रोजगार बढ़ाना चाहती हैं।

नागपुर फ्लाइंग क्लब से प्रशिक्षण उड़ानों के लंबे समय तक बंद रहने का एक कारण यह भी रहा है कि इसके विमानों के इंजन समय पर दुरुस्त नहीं हो पाए थे, लेकिन अब इस कंपनी के आने से इन छोटे विमानों के इंजन के रखरखाव के लिए भी परिसर में ही सुविधा मुहैया होगी।

Web Title: Vidarbha's 'Nari Shakti' will have aircraft engine MRO in Nagpur, construction work will start within 6 months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे