“ऑपरेशन सिंदूर: संयुक्त भारत की प्रतिक्रिया” विषय पर संवाद का आयोजन, दिल्ली में वीर अब्दुल हमीद विचार मंच कर रहा मेजबानी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 22, 2025 12:25 IST2025-06-22T12:18:47+5:302025-06-22T12:25:18+5:30

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था

Veer Abdul Hameed Vichar Manch organized a national dialogue on topic Operation Sindoor Response of United India | “ऑपरेशन सिंदूर: संयुक्त भारत की प्रतिक्रिया” विषय पर संवाद का आयोजन, दिल्ली में वीर अब्दुल हमीद विचार मंच कर रहा मेजबानी

“ऑपरेशन सिंदूर: संयुक्त भारत की प्रतिक्रिया” विषय पर संवाद का आयोजन, दिल्ली में वीर अब्दुल हमीद विचार मंच कर रहा मेजबानी

Operation Sindoor : राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना के साथ, वीर अब्दुल हमीद विचार मंच आपको आमंत्रित करता है एक विशेष और विचारोत्तेजक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए — “ऑपरेशन सिंदूर: संयुक्त भारत की प्रतिक्रिया– एक वैश्विक मिशन से गूंजती देशभक्ति" , जो रविवार, 22 जून 2025 को दोहर 2:00 बजे, कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, केंद्रीय सचिवालय के पास, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। 

यह कार्यक्रम भारत समसामयिक आंतरिक एवं बाह्य चुनौतियों के प्रति एकजुट रणनीतिक, नागरिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण को उजागर करने वा उद्देश्य रखता है। आज जब राष्ट्र को एकजुट सोच, रणनीतिक दृष्टि और साझा जिम्मेदारी की आवश्यकता है, तब यह संवाद मंच देश की प्रमुख राजनीतिक, शैक्षणिक और रणनीतिक हस्तियों को एकत्रित करेगा। 

मुख्य वक्ता-

सैयद शाहनवाज हुसैन- वरिष्ठ भाजपा नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता

अपराजिता सारंगी- माननीय सांसद, भुवनेश्वर

शाजिया इल्मी- राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

डॉ. गुरु प्रकाश पासवान- राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

प्रो.के.जी सुरेश- निदेशक, इंडिया हैबिटेड सेंटर एवं पूर्व महानिदेशक, भारतीय जनसंचार संस्थान

कार्यक्रम में पैनल चर्चा, विशेषज्ञों की अंतदृष्टिऔर इंटरएक्टिव सेशन शामिल होंगे, जिनका कें केंद्र-बिंदु भारत 
की आंतरिक तैयारी, वैश्विक भूमिका और नागरिक एकता की आवश्यकता पर रहेगा। 

मीडिया के लिए कार्यक्रम स्थल पर एक विशेष मीडिया इंटरेक्शन ज़ोन की व्यवस्था की गई है, जहां 
संवाददाताओं एवं वीडियो टीमों को इंटरव्यू और कवरेज का अवसर मिलेगा। हम सभी मीडिया संगठनों से 
अनुरोध करते हैं कि वे अपने रिपोर्टर/कैमरामैन को कार्यक्रम कवरेज हेतु भेजें। आपकी उपस्थिति इस राष्ट्रवादी प्रयास
को और सशक्त बनाएगी। 

Web Title: Veer Abdul Hameed Vichar Manch organized a national dialogue on topic Operation Sindoor Response of United India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे