वाराणसी: PM मोदी को रिक्शा चालक ने बेटी की शादी के लिए भेजा आमंत्रण, जानें फिर क्या हुआ

By अनुराग आनंद | Published: February 16, 2020 09:05 AM2020-02-16T09:05:00+5:302020-02-16T09:05:00+5:30

रिक्शा चालक का कहना है कि हमने अपनी बेटी की शादी में पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया था और 8 फरवरी को हमें उनसे एक पत्र मिला। पीएम 16 फरवरी को यहां आ रहे हैं। इसके साथ ही मंगल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहता है और उनके साथ अपनी समस्याओं को साझा करना चाहता है। 

Varanasi: Mangal Kewat,a ricksaw puller was sent a congratulatory letter by PM narendra Modi on his daughter's wedding | वाराणसी: PM मोदी को रिक्शा चालक ने बेटी की शादी के लिए भेजा आमंत्रण, जानें फिर क्या हुआ

वाराणसी के रिक्शा चालक को नरेंद्र मोदी ने लिखा पत्र

Highlightsमंगल केवट ने कहा कि नरेंद्र मोदी का पत्र पाकर हम बहुत खुश हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को वाराणसी पहुंच रहे हैं।

वाराणसी के रिक्शा चालक मंगल केवट ने अपनी बेटी की शादी के लिए देश के प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रण भेजा था। इस आमंत्रण पत्र के जवाब में 8 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई पत्र भेजा है। इस पत्र में पीएम ने मंगल केवट को लिखा कि आपको आपकी बेटी की शादी के लिए ढेरों बधाई। 

रिक्शा चालक का कहना है कि हमने अपनी बेटी की शादी में पीएम को आमंत्रित किया था और 8 फरवरी को हमें उनसे एक पत्र मिला। पीएम 16 फरवरी को यहां आ रहे हैं। इसके साथ ही मंगल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहता है और उनके साथ अपनी समस्याओं को साझा करना चाहता है। 

Image

इसके साथ ही मंगल ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। उनके शुभकामना पत्र को लेकर हमारे पूरे परिवार और रिश्तेदारों में खासा उत्साह है। सभी उनके शुभकामना पत्र को देखकर उत्साहित हो रहे हैं। मैं अपनी बेटी की शादी में आए मेहमानों को भी पीएम मोदी की ओर से भेजे गए इस पत्र को दिखा रहा हूं।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, रिक्शा चालक मंगल केवट गंगा नदी के काफी बड़े भक्त हैं और अपनी कमाई का एक हिस्सा में गंगा नदी के पूजा पाठ और उसकी सफाई में भी खर्च करते हैं। इसके अलावा वे स्वप्रेरणा से बनारस शहर में स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं को स्नान कराने का काम करते हैं।

वे स्वच्छ भारत अभियान में भी काफी सक्रिय भागीदारी करते हैं। वे बनारस के राजघाट क्षेत्र में रहते हैं। सदस्यता अभियान के दौरान पीएम मोदी ने उन्हें भाजपा का सदस्य बनाया था।

English summary :
Varanasi: Mangal Kewat,a ricksaw puller was sent a congratulatory letter by PM Modi on his daughter's wedding.He says,"we invited PM to my daughter's wedding&on Feb 8 we received a letter from him. PM is coming here on Feb 16,we want to meet him&share our problems with him"(15.2)


Web Title: Varanasi: Mangal Kewat,a ricksaw puller was sent a congratulatory letter by PM narendra Modi on his daughter's wedding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे