Vande Bharat Train: कमालपुर स्टेशन पार किया, बाहर से पत्थर फेंके, मेरे से दो सीट आगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया?, सांसद चंद्रशेखर आजाद का दावा, पढ़िए एक्स पर क्या लिखा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 3, 2024 03:03 PM2024-11-03T15:03:38+5:302024-11-03T15:04:54+5:30

Vande Bharat Train: रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। यह आंकड़ा सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं।

Vande Bharat Train claims MP Chandrashekhar Azad Crossed Kamalpur station then stones thrown outside glass near passenger sitting two seats ahead shattered | Vande Bharat Train: कमालपुर स्टेशन पार किया, बाहर से पत्थर फेंके, मेरे से दो सीट आगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया?, सांसद चंद्रशेखर आजाद का दावा, पढ़िए एक्स पर क्या लिखा...

file photo

Highlightsआज सुबह मैं वंदेभारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर की यात्रा कर रहा था।घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जा सकतीं है।वर्ष 2022 में ऐसी घटनाओं का आंकड़ा 1503 तक पहुँच गया।

Vande Bharat Train:उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी-कांशीराम के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को दावा किया कि वह जिस वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, उस पर पत्थर फेंके गए और उन्होंने रेल मंत्री और प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का आग्रह किया। आजाद ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों और स्कूल शिक्षकों का बच्चों को इस विषय पर जागरूक करने का भी आह्वान किया। आजाद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज सुबह मैं वंदेभारत ट्रेन से दिल्ली से कानपुर की यात्रा कर रहा था।

सुबह सात बजकर 12 मिनट पर जैसे ही बुलंदशहर जिले के कमालपुर स्टेशन को पार किया, तभी बाहर से किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर फेंके, जिससे मेरे से दो सीट आगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना से मैं हतप्रभ और स्तब्ध रह गया। इस घटना से न केवल सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा हुआ है।

ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जा सकतीं।’’ आजाद ने कहा, ‘‘एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में ऐसी घटनाओं का आंकड़ा 1503 तक पहुंच गया, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। यह आंकड़ा सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं।

ट्रेन पर पथराव से न केवल संपत्ति को क्षति होती है, बल्कि यह यात्रियों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह समझने की जरूरत है कि रेलवे देश की एक अमूल्य संपत्ति है और इसका संरक्षण देश के हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। समाज में इस तरह की हरकतें न केवल असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं बल्कि हमारे देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं।’’

सांसद ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे पुलिस और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए तथा समाज में जागरुकता भी फैलानी चाहिए। उन्होंने ने अभिभावकों और अध्यापकों का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘मेरा निवेदन है कि परिवार में माता-पिता और स्कूलों में अध्यापकों के लिए बच्चों को इस विषय पर जागरूक करना जरूरी है।

इससे न केवल ऐसी घटनाएं कम होंगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी।’’ आजाद ने कहा, ‘‘हम सभी को एक जागरूक नागरिक बनना चाहिए। यह देश हमारा है, और देश की संपत्ति की सुरक्षा केवल सरकार की ही नहीं बल्कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी और संवैधानिक मूल कर्तव्य है।’’ उन्होंने अपनी इस पोस्ट को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया है।

Web Title: Vande Bharat Train claims MP Chandrashekhar Azad Crossed Kamalpur station then stones thrown outside glass near passenger sitting two seats ahead shattered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे