टीकों की आपूर्ति कम होने के कारण असम में 30 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य अधूरा : अधिकारी
By भाषा | Updated: July 1, 2021 16:10 IST2021-07-01T16:10:43+5:302021-07-01T16:10:43+5:30

टीकों की आपूर्ति कम होने के कारण असम में 30 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य अधूरा : अधिकारी
गुवाहाटी, एक जुलाई असम में कोविड-19 टीकों की भारी कमी के कारण प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार पिछले दस दिन में केवल 16.63 लाख लोगों का टीकाकरण कर सकी है जो मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा के 30 लाख लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य से लगभग 45 फीसदी कम है । स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में 21 से 30 जून के बीच कुल 16,63,405 लोगों का टीकाकरण किया गया ।
सरमा ने 19 जून को जिलों के सभी हितधारकों के साथ बैठक के दौरान इस अवधि में 30 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था जबकि वर्तमान आंकड़ा इस लक्ष्य से बहुत पीछे है ।
आंकड़ों के अनुसार सरकार तीन लाख लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को दो दिन ही पूरा कर सकी । प्रदेश में 21 जून को 3,30,667 लोगों का टीकाकरण किया गया जबकि 23 जून को 3,60,315 लोगों का टीकाकरण किया गया ।
बुलेटिन के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में इस अवधि में एक दिन दो लाख से अधिक लोगों का, चार दिन एक लाख से अधिक लोगों का और तीन दिन एक लाख से भी कम लोगों का टीकाकरण किया जा सका ।
एनएचएम ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग 30 जून को प्रदेश में केवल 14551 खुराक ही दे सका, जो अब तक की सबसे कम संख्या है।
संपर्क करने पर एनएचएम के निदेशक लक्ष्मण एस ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस अभियान के दौरान टीकों की आपूर्ति कम हुयी और यही वजह है कि कम टीकाकरण हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।