वैक्सीन की कमी के कारण मुंबई के 25 अस्पतालों में टीके की खुराक नहीं दी जा सकी: बीएमसी

By भाषा | Published: April 9, 2021 07:32 AM2021-04-09T07:32:46+5:302021-04-09T07:35:18+5:30

मुंबई में कुल 120 टीकाकरण केंद्र चलाए जा रहे हैं इनमें से 49 का संचालन महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी कर रहा है।

Vaccine dose could not be given in 25 hospitals in Mumbai due to lack of vaccine: BMC | वैक्सीन की कमी के कारण मुंबई के 25 अस्पतालों में टीके की खुराक नहीं दी जा सकी: बीएमसी

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsशहर के नगर निगम ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि टीकाकरण के लिए मंजूर 71 केंद्रों में से 25 पर टीके की खुराक नहीं दी जा सकी।विज्ञप्ति में कहा गया कि इन केद्रों पर हर दिन 40,000 से 50,000 लोगों को टीके की खुराकें दी जाती हैं।

मुंबईकोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दावा किया है कि बृहस्पतिवार को कोरोनावायरस वैक्सीन की कमी के कारण मुंबई के 25 निजी अस्पतालों में लोगों को टीके की खुराक नहीं दी जा सकी।

शहर के नगर निगम ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि टीकाकरण के लिए मंजूर 71 केंद्रों में से 25 पर टीके की खुराक नहीं दी जा सकी क्योंकि इन निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीके उपलब्ध नहीं थे। विज्ञप्ति में कहा गया कि बाकी केंद्रों पर टीके की खुराक दी गयी लेकिन केवल एक दिन के लिए ही टीके उपलब्ध हैं तथा निगम और टीके उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

मुंबई में कुल 120 टीकाकरण केंद्र चलाए जा रहे हैं इनमें से 49 का संचालन महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी कर रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया कि इन केद्रों पर हर दिन 40,000 से 50,000 लोगों को टीके की खुराकें दी जाती हैं।

बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा था कि भाजपा की सरकार जहां है वहां वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में भेजा जा रहा है, जबकि महाराष्ट्र को कम वैक्सीन दिया जा रहा है।   

Web Title: Vaccine dose could not be given in 25 hospitals in Mumbai due to lack of vaccine: BMC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे