देखें वीडियो: पानी की तेज बहाव में बह रहे शख्स की उत्तराखंड पुलिस ने ऐसी बचाई जान, डूबता देख जान पर खेल कर पानी में कूद गए 2 पुलिस वाले

By आजाद खान | Published: July 16, 2022 09:00 AM2022-07-16T09:00:59+5:302022-07-16T09:06:59+5:30

इस वीडियो को उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी किया गया है। वीडियो को देख लोगों ने पुलिस वालों को अवार्ड देने की बात भी कही है।

uttarakhand police save haryana sonipat man life drawing near haridwar Rawatpur Bhawan Kangra Ghat user reacts viral video | देखें वीडियो: पानी की तेज बहाव में बह रहे शख्स की उत्तराखंड पुलिस ने ऐसी बचाई जान, डूबता देख जान पर खेल कर पानी में कूद गए 2 पुलिस वाले

देखें वीडियो: पानी की तेज बहाव में बह रहे शख्स की उत्तराखंड पुलिस ने ऐसी बचाई जान, डूबता देख जान पर खेल कर पानी में कूद गए 2 पुलिस वाले

Highlightsउत्तराखंड पुलिस का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दो पुलिस वाले एक शख्स को पानी में बहने से बचा रहे है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने पुलिस वालों की खूब तारीफ की है।

UK Police Viral Video: उत्तराखंड पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस वालों द्वारा एक डूबते हुए शख्स को बचाया जा रहा है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा यह वीडियो जारी किया गया है जिसमें यह देखा जा रहा है एक शख्स पानी के तेज बहाव में फंस कर वह डूबते हुए बहे जा रहा है। 

इस बीच एक पुलिस वाला पानी में तैरते हुए उसके पास जाते दिखाई दे रहा है। उसके बाद एक और पुलिस वाले ने पानी में छलांग लगा दी और तैर कर उसके पास पहुंच गया। इस वीडियो को उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसे हजारों में व्यूज और लाइक्स मिले है। 

क्या है पूरा मामला

उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी वीडियो के मुताबिक, यह घटना हरिद्वार के कांगड़ा घाट के रावतपुर भवन के पास घटी है। जारी वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक शख्स तेज पानी के बहाव में बहता जा रहा है। इस बीच एक पुलिस वाले को पानी में कूदते हुए देखा गया है जो तैरते हुए डूबने वाले शख्स के पास पहुंचता है। इस बीच एक और पुलिस वाले को पानी में छलांग लगाते हुए देखा गया है जो वह भी तैरते हुए उन दोनों के पास पहुंचता है और सब मिलकर उसे पानी से बाहर निकाल लेते है। 

एक और शख्स को काफी दूर से पानी में कूदते हुए देखा गया है जो दोनों पुलिस वाले और डूबने वाले के पास जाता है और पानी से बाहर निकलने में उनकी मदद भी करता है। बताया जाता है कि डूबने वाला शख्स हरियाणा के सोनीपत का निवासी है। 

यूजर्स ने किए पुलिस वालों की तारीफ

मामले में उत्तराखंड पुलिस द्वारा उन पुलिस वालों की पहचान हुई है जो उस शख्स को डूबने से बचाया था। उत्तराखंड पुलिस के अनुसार, उन दोनों पुलिस वालों का नाम अतुल सिंह और सनी कुमार है। इन्टरनेट यूजर्स ने भी उन पुलिस वालों की खूब तारीफ की है। 

एक यूजर ने पुलिस वालों को कहा अच्छा काम किया है तो वहीं एक और यूजर ने कहा है कि दोनों को अवार्ड मिलना चाहिए। एक और यूजर ने कहा कि पुलिस एक यूवक की जान बचाकर हीरो बन गई है। इस इमेज को बरकरार रखें।

इस वीडियो को अब तक नौ हजार व्यूज मिल चुके है और कई लाइक्स और रिट्विट भी किए गए है। 

Web Title: uttarakhand police save haryana sonipat man life drawing near haridwar Rawatpur Bhawan Kangra Ghat user reacts viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे