गोपेश्वर (उत्तराखंड), 16 सितंबर जिले की बिरही घाटी में गाड़ी गांव के पास एक जेसीबी मशीन के गहरे खड्ड में गिर जाने से उसपर सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना गाड़ी गांव से करीब तीन किलोमीटर आगे निजमुला की तरफ हुई जब जेसीबी अचानक अनियंत्रित होकर 200-250 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी। जेसीबी में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने तीनों शवों को खड्ड से बाहर निकाल लिया है। मृतकों की पहचान वाहन चालक आनंद सिंह रावत (40), जेठुआ लाल (58) और जेठुली देवी (45) के रूप में हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।