हरिद्वार: गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए 7 कावड़ियां, बचाने के लिए कूदे सेना के जवान और पुलिस अधिकारी, देखें Video

By आजाद खान | Published: July 22, 2022 08:52 AM2022-07-22T08:52:50+5:302022-07-22T09:29:42+5:30

जोनल मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी की माने तो अब तक आर्मी की तैराक दल ने 18 कावड़ियों को बचाया है। ये ऐसे कावड़ियां होते है जो किसी न किसी कारण पानी के तेज बहाव में आ जाते है और वह बहने लगते है।

uttarakhand Haridwar 7 Kawariyas washed away strong current river Ganga army personnel police officers jumped to save see Video | हरिद्वार: गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए 7 कावड़ियां, बचाने के लिए कूदे सेना के जवान और पुलिस अधिकारी, देखें Video

हरिद्वार: गंगा नदी के तेज बहाव में बह गए 7 कावड़ियां, बचाने के लिए कूदे सेना के जवान और पुलिस अधिकारी, देखें Video

Highlightsहरिद्वार के गंगा नदी में नहा रहे सात कावड़ियों के बहने की खबर सामने आई है।इस घटना का वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें कावड़ियां बहते हुए दिखाई दे रहे है। कावड़ियों को बहते देख सेना के जवान और पुलिस अधिकारियों ने नदी में झलांग लगाई है।

देहरादून: हरिद्वार के गंगा नदी में तेज बहाव के कारण सात कावड़ियों के बहने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शुक्रवार की सुबह में हुआ है जिसमें नहाते हुए सात कावड़ियां बह गए है। ऐसे में सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान के साथ उनकी जान बचाई गई है। 

इस घटना का एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें बहते हुए कावड़ियों को देखा जा सकता है। आपको बता दें कि बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, इस कारण नदी में तेज बहाव देखने को मिल रहा है। 

क्या दिखाई दिया वीडियो में

हरिद्वार में सात कावड़ियों के बहने का एक वीडियो सामने आया है जिसमें यह देखा जा रहा है कि पानी के तेज बहाव के कारण कुछ लोग बहते जा रहे है। ऐसे में उनकी मदद के लिए सेना के जवान और पुलिस के अधिकारी भी आते है और पानी में झलांग लगा देते है। फिर पानी में बह रहे उन सभी सात कावड़ियों को एक-एक करके नदी के किनारे ले जाया जाता है। 

वीडियो में यह भी देखा गया कि बहने से बचने के बाद कावड़ियों की कैसी हालत हो गई थी। वे काफी डरे और सहमे हुए दिखाई दे रहे है। 

अधिकारियों ने क्या कहा

मामले में बोलते हुए जोनल मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी ने बताया, "आर्मी की तैराक दल ने अब तक 18 कावड़ियों को बचाया है। हम घाटों पर लोगों से तेज प्रवाह में न जाने की अपील भी करते हैं। कल भी एक महिला तेज प्रवाह में बह गई थी जिनको बचाया गया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वे पूरी तरह से सुरक्षित हैं।"

कांवड़ यात्रा के कारण गाजियाबाद के स्कूल 26 जुलाई तक रहेंगे बंद

वहीं कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को 22-26 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। अधिकारी ने बताया कि यह फैसला जिलाधिकारी आरके सिंह ने यातायात परिवर्तन के आलोक में लिया है। 

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि कोई स्कूल आदेशों का पालन नहीं करेगा तो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: uttarakhand Haridwar 7 Kawariyas washed away strong current river Ganga army personnel police officers jumped to save see Video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे