उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा, चुनाव में पार्टी की हार की ली जिम्मेदारी

By रुस्तम राणा | Published: March 15, 2022 08:13 PM2022-03-15T20:13:36+5:302022-03-15T20:50:20+5:30

ट्विटर पर गणेश गोदियाल ने लिखा, प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

Uttarakhand Congress President Ganesh Godiyal resigns from his post | उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा, चुनाव में पार्टी की हार की ली जिम्मेदारी

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा, चुनाव में पार्टी की हार की ली जिम्मेदारी

Highlightsगोदियाल ने चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिया इस्तीफाकहा, प्रदेश नेतृत्व की तमाम कोशिशों के बावजूद पार्टी को हार का सामना करना पड़ा

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 70 सीटों में से 19 सीटों में जीत हासिल हुई थी। पार्टी की हार को मंगलवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउट पर अपना इस्तीफा दिया। आलाकमान के निर्देश के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है।

चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिया इस्तीफा

उन्होंने लिखा, प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था। उन्होंने पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है। 

कहा- प्रदेश नेतृत्व की तमाम कोशिशों के बावजूद पार्टी को हार का सामना करना पड़ा

अपने इस्तीफा पत्र में गोदियाल ने सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए लिखा, आप अवगत हैं कि विधानसभा चुनावों में आपके सहयोग तथा प्रदेश नेतृत्व की तमाम कोशिशों के बावजूद भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है। अतः प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए मैं अपने पद से त्यागपत्र देता हूं। कृपया इसे स्वीकार कीजिए। 

गोदियाल ने कहा- कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा

अपने एक अन्य ट्वीट में गोदियाल ने कहा, "आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा।"

Web Title: Uttarakhand Congress President Ganesh Godiyal resigns from his post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे