Uttarakhand Board Results 2018: यूके बोर्ड 10वीं में  काजल प्रजापति और 12वीं में दिव्यांशी ने किया टॉप, जानें पूरा डिटेल्स 

By धीरज पाल | Published: May 26, 2018 01:06 PM2018-05-26T13:06:09+5:302018-05-26T13:06:09+5:30

Uttarakhand Board Results 2018: यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं (UBSE CLass 10th and 12th Board Results 2018) का परिणाम जारी हो गया है। यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in. औऱ uaresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। यूके बोर्ड के टॉपर्स की घोषणा हो चुकी है। रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहा।

Uttarakhand Board Results 2018: UBSE UK Board 10th/12th Results 2018 topper kajal prajapati & 12th topper divyanshi | Uttarakhand Board Results 2018: यूके बोर्ड 10वीं में  काजल प्रजापति और 12वीं में दिव्यांशी ने किया टॉप, जानें पूरा डिटेल्स 

Uttarakhand Board Results 2018 | UBSE Class 10th and 12th Result 2018

नैनीताल, 26 मई:  उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education) ने कक्षा 10वीं और 12वीं (UBSE class 10th and 12th Result 2018) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट आज सुबह 10 बजे जारी किया गया है। रिजल्ट घोषणा सुनकर छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। उत्तराखंड एनएक्सई हॉल में आज राज्य के शिक्षा मंत्री ने परिणाम की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने परिणाम घोषणा के बाद दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट और टॉपर्स की सूची जारी किया है। इस सूची में कक्षा 10वीं में काजल प्रजापति और 12वीं कक्षा में दिव्यांशी ने टॉप किया। छात्रों को बता दें कि परिणाम बोर्ड की घोषणा (UK Board class 10th and 12th Result 2018) ऑफिशल वेबसाइट ubse.uk.gov.in. औऱ uaresults.nic.in पर किया गया। यहां से आप यूके बोर्ड के रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। 

यूके बोर्ड के छात्रों को बता दें कि इस साल कक्षा 10वीं का रिजल्ट 74.57 फीसदी रहा और 12वीं का रिजल्ट 78.98 फीसदी  रहा। जानकारी के मुताबिक हाइस्कूल और इंटर दोनों में टॉपर्स ऊधमसिंह नगर से हैं वहीं दोनों कक्षाओं में सबसे अच्छा रिजल्ट बागेश्वर जिले का रहा। 10वीं में बागेश्वर का रिजल्ट 84 फीसदी और 12वीं का 91.99 फीसदी रहा। 

परीक्षा परिणाम पिछली साल 2017 से बेहतर रहे। 10वीं कक्षा में राणाप्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा काजल प्रजापति ने टॉप किया है। उन्हें 98.40 फीसदी अंक मिले हैं। वहीं 12वीं में दिव्यांशी राज टॉपर बनीं। दिव्याशी को भी 98.40 अंक मिले हैं। 12वीं की परीक्षा में 1,32,381 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। बोर्ड ने सेंकडरी (10वीं) और हायर सेंकडरी (12वीं) की परीक्षा फरवरी से मार्च तक करवाई थी। 

इन आसान तरीकों से देखे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे (Uttrakhand Board Results 2018)

1. स्टूडेंस बोर्ड की वेबसाइट uaresults.nic.inubse.uk.gov.in पर जाएं। 
2. यहां यूके बोर्ड रिजल्ट 2018 की लिंक पर क्लिक करें (Uttarakhand UBSE Board Results 2018)  
3. उसके बाद छात्र (Uttarakhand UBSE Board 10th Results 2018/Uttaranchal UBSE Board High School Results 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
4. रोल नंबर और नाम दर्ज करें और सब्मिट लिंक पर क्लिक करें।  
5. कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा। 
6. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2018 (Uttrakhand Board Result 2018 - UBSE Result 2018 / UK Results 2018) को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें। 

SMS से ऐसे प्राप्त करें यूके बोर्ड 10वीं के नतीजे-

यदि छात्र यूके बोर्ड 10वीं के नतीजे SMS द्वारा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UK10ROLLNUMBER और  56263 नंबर पर भेज दें। कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा। 

SMS से ऐसे प्राप्त करें यूके बोर्ड 12वीं के नतीजे-

यदि छात्र यूके बोर्ड 12वीं के नतीजे SMS द्वारा प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर UK12ROLLNUMBER और  56263 नंबर पर भेज दें। कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

English summary :
UBSE Uttrakhand board class class 12th results 2018: Uttarakhand Vidhyalayee Shiksha Parishad has declared the Uttarakhand Board (UBSE) Result 2018, UK Board class 12th also known as Intermediate Result 2018 and UK Board class 10th Result 2018 also known as UBSE Matric Result 2018 today on it's official website ubse.uk.gov.i, uaresults.nic.in. Kajal Prajapati tops in UBSE class 10th Board Exam result 2018 & Divyanshi tops in UBSE class 12th Board Exam Result.


Web Title: Uttarakhand Board Results 2018: UBSE UK Board 10th/12th Results 2018 topper kajal prajapati & 12th topper divyanshi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे