उत्तर प्रदेश : मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: October 11, 2021 23:31 IST2021-10-11T23:31:11+5:302021-10-11T23:31:11+5:30

उत्तर प्रदेश : मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 11 अक्टूबर जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में महुवा गांव के नजदीक सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई।
राजापुर थाना पुलिस ने बताया कि देर शाम रैपुरा थाना क्षेत्र के गढ़ीखुर्द गांव निवासी कल्लू (40) अपने साथी घनश्याम (45) के साथ सरधुवा गांव जा रहा था। उसी वक्त उसके बाइक की टक्कर राजापुर कस्बे की ओर से आ रहे बाइक सवारों कृष्णा (18) और उसके दो साथियों से हो गई। दुर्घटना महुवा गांव के नजदीक हुई।
उन्होंने बताया कि हादसे में कल्लू व कृष्णा की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल घनश्याम को इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।