JP Nadda In Rampur: 'पहले लोगों का अपहरण होता था, डर से लोग पलायन कर रहे थे', रामपुर में बोले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

By धीरज मिश्रा | Published: April 8, 2024 03:06 PM2024-04-08T15:06:46+5:302024-04-08T15:12:11+5:30

JP Nadda In Rampur: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

Uttar Pradesh Rampur BJP National President JP Nadda PM Modi and CM Yogi | JP Nadda In Rampur: 'पहले लोगों का अपहरण होता था, डर से लोग पलायन कर रहे थे', रामपुर में बोले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा

Photo credit twitter

Highlightsरामपुर में पहले यहां लोगों का अपहरण हुआ करता थाव्यापारियों को व्यापार करने में कठिनाई आती थीएक समय था, जब हम उत्तर प्रदेश को ​बीमारू राज्य कहते थे, आज वही राज्य 'उत्तम प्रदेश' बन रहा है

JP Nadda In Rampur: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। जेपी नड्डा ने कहा कि मैं काफी दिनों के बाद रामपुर आया हूं। उन्होंने कहा कि पहले यहां पर लोगों का अपहरण हुआ करता था, वसूली होती थी, व्यापारियों को व्यापार करने में कठिनाई आती थी, डर से लोग पलायन कर रहे थे। लेकिन केंद्र में पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश में सीएम योगी की सरकार की वजह से आज भयमुक्त वातावरण में रामपुर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे रामपुर की पुरानी तस्वीर याद है। मुझे वो तस्वीर भी याद है, जब यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं। जब व्यापारी सूर्यास्त से पहले अपनी दुकानें बंद कर देते थे। आज हमारी लड़कियां शांति से और बिना किसी रोक-टोक के पढ़ने के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी जा रही हैं। यह तस्वीर भारतीय जनता पार्टी, पीएम मोदी और सीएम योगी के कारण बदल गई है।

आज गांव, गरीब, युवा, दलित, आदिवासी, किसान, महिला सभी वर्ग की चिंता पीएम मोदी ने की। इसलिए आज भारत के करीब 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं और देश की अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है। रामपुर के हर गांव में बिजली पहुंचाई गई है, ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें बन रही हैं। आज रामपुर में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। एक समय था, जब हम उत्तर प्रदेश को ​बीमारू राज्य कहते थे, आज वही राज्य 'उत्तम प्रदेश' बन रहा है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को बांट कर वोट बैंक की राजनीति होती थी। लेकिन पीएम मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी। आज वोट बैंक की राजनीति नहीं, सिर्फ विकास की राजनीति होती है। पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास और सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।

Web Title: Uttar Pradesh Rampur BJP National President JP Nadda PM Modi and CM Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे