Uttar Pradesh: जैसे उपचुनाव में जीत हासिल की है, वैसे ही वर्ष 2027 में भी जीतेंगे, बोले सीएम योगी

By रुस्तम राणा | Published: November 29, 2024 06:17 PM2024-11-29T18:17:17+5:302024-11-29T18:17:17+5:30

भाजपा मुख्यालय में आयोजित विधायकों के अभिनंदन समारोह में जीत हासिल करने वाले विधायकों को सीएम योगी ने विस्तार से यह बताया उनकी जीत कैसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास और पार्टी की पुख्ता रणनीति के चलते हुई है।

Uttar Pradesh: Just like we have won the by-election, we will win in 2027 as well, said CM Yogi | Uttar Pradesh: जैसे उपचुनाव में जीत हासिल की है, वैसे ही वर्ष 2027 में भी जीतेंगे, बोले सीएम योगी

Uttar Pradesh: जैसे उपचुनाव में जीत हासिल की है, वैसे ही वर्ष 2027 में भी जीतेंगे, बोले सीएम योगी

Highlightsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली पार्टी विधायकों से शुक्रवार को मिलेसीएम योगी ने हाल ही में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायकों को से बातचीत कीउन्होंने बताया कि अब उन्हें कैसे जनता का दिल जीतने के लिए उनकी समस्याओं का निदान करना होगा

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव में जीत हासिल करने वाली पार्टी विधायकों से शुक्रवार को मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुख्यालय में आयोजित विधायकों के अभिनंदन समारोह में जीत हासिल करने वाले विधायकों को सीएम योगी ने विस्तार से यह बताया उनकी जीत कैसे पार्टी के कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास और पार्टी की पुख्ता रणनीति के चलते हुई है और अब उन्हें कैसे जनता का दिल जीतने के लिए उनकी समस्याओं का निदान करना होगा।

यह सब बताते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला और दावा किया कि उपचुनाव में भाजपा गठबंधन को मिली जीत से विपक्षी दल भयभीत हो गए हैं। अब बस वह आरोप ही लगा सकते हैं। यह कहते हुए सीएम योगी ने दावा किया कि जिस तरफ से हमने उपचुनाव में जीत हासिल ही है, उसी तरह वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करेंगे।

उपचुनाव की जीत विपक्ष में डर पैदा करेगी :  योगी 

पार्टी मुख्यालय में आयोजित विधायकों के अभिनंदन समारोह में सीएम योगी बेहद खुश दिखाई दिए। इस दौरान उनके दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी उनके साथ थे। इन दोनों की मौजूदगी में सीएम योगी ने उपचुनावों में मिली जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जिक्र किया और कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा, मार्गदर्शन और नेतृत्व में एनडीए ने हरियाणा में हैट्रिक लगाई। फिर महाराष्ट्र में जीत हासिल किया और यूपी में नौ में से सात सीट पर जीत हासिल की। 

उपचुनाव में लोग जो लोग भाजपा गठबंधन की जीत पर सवाल खड़े कर रहे थे, हमने उन्हे करार जवाब दिया है। उपचुनाव में भाजपा गठबंधन ने ना केवल जीत हासिल की बल्कि पहले से अपनी स्थिति और मजबूत की। कुंदरकी में 1.45 लाख वोटों से रिकॉर्ड तोड़ जीत इसका उदाहरण है। सीएम योगी ने नौ में से सात सीटों पर मिली जीत को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के मजबूत प्रयास का नतीजा बताया और अख कि यह जीत विपक्ष के मन में डर उत्पन्न करेगी।

वहीं हमें जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। सरकार की योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। यह सब करने पर ही हमें वर्ष 2027 में बड़ी सफलता हासिल होगी। यह दावा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हमें अपनी सफलता से प्रेरणा और असफलता से सबक लेकर आगे बढ़ना है। यदि हम इसी सामूहिक भावना से कार्य करते रहे, तो 2027 में प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलेगा। 

इस अभिनंदन समारोह में मीरापुर सीट पर जीत हासिल करने वाले मिथिलेश पाल, कुंदरकी सीट से जीते भाजपा विधायक रामवीर सिंह, फूलपुर सीट से जीते दीपक पटेल, खैर सीट से जीते सुरेंद्र दिलेर, गाजियाबाद सीट से जीते से संजीव शर्मा, कटेहरी सीट से जीते धर्मराज निषाद और मझवां सीट से जीती सुचिस्मिता मौर्य शामिल हुई।

Web Title: Uttar Pradesh: Just like we have won the by-election, we will win in 2027 as well, said CM Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे