उत्तर प्रदेश: फोम फैक्ट्री में भीषण आग, ढाई घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड करोड़ो का माल खाक
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: June 22, 2018 09:44 IST2018-06-22T09:25:31+5:302018-06-22T09:44:41+5:30
Hapur Fire in Foam Factory Updates: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के इंडस्ट्रियलिस्ट इलाके में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गई। ये हादसा गुरूवार का है जहां हापुड़ के औद्योगिक क्षेत्र में देर रात फोम बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई।

Hapur Fire in Foam Factory Updates| Hapur Fire in Foam Factory highlights| Hapur Fire in Foam Factory Breaking News in hindi
हापुड़/लखनऊ, 22 जून। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के इंडस्ट्रियलिस्ट इलाके में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप की स्थिति बन गई। ये हादसा गुरूवार का है जहां हापुड़ के औद्योगिक क्षेत्र में देर रात फोम बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया। आग की चपेट में आने से करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ के होटल में लगी भीषण आग, 5 की मौत, 4 की हालत गंभीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग की सूचना मिलने के करीब ढाई घंटे बाद दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गैलेक्सी नाम की एक फोम के गद्दे बनाने की फैक्ट्री है जिसमें गुरुवार देर रात संदिग्ध परिस्थियों में अचानक आग लग गई।
यह भी पढ़ें: मुंबईः 36 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 90 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया बाहर
आग लगने की वजह से फैक्ट्री के कर्मचारियों और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। सभी कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भागे। कर्मचारियों ने सुरक्षित बाहर निकलकर पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कर्मचारियों का कहना था कि सूचना देने के करीब ढाई घंटे बाद फायरबिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग काफी भीषण हो गई थी।
यह भी पढ़ें: लंदन: होटल में लगी भीषण आग, दमकल की 120 गाड़ियों ने किया घंटों मशक्कत
बता दें कि इससे पहले लखनऊ स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में लगी भीषण आग में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। घायलों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल, सिप्स और ट्रॉमा में भर्ती कराया गया। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचने से जानमाल का खासा नुकसान हुआ था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!