उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में खेत के बीच स्थित घर में धमाका, हादसे में मारे गए 4 लोगों के शव के उड़े चिथड़े

By अंजली चौहान | Published: March 31, 2023 05:23 PM2023-03-31T17:23:14+5:302023-03-31T17:32:10+5:30

जानकारी के मुताबिक, घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के नयागांव की है। यहां खेत में बने एक घर में धमाका होने से बड़ा हादसा हुआ है।

Uttar Pradesh Explosion in a house situated in the middle of the farm in Bulandshahr 4 people died in the accident | उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में खेत के बीच स्थित घर में धमाका, हादसे में मारे गए 4 लोगों के शव के उड़े चिथड़े

photo credit: DM Bulandshahr twitter

Highlightsबुलंदशहर के एक गाव में घर में हुआ धमाका धमाके में चार लोगों की मौत घर में रखे सिलेंडर के कारण हुआ धमाका

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार को खेतों के बीचो-बीच बने एक मकान में जोरदार धमाका होने से बड़ा हादसा हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज काफी दूर तक लोगों को सुनाई दी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना में चार लोगों के मारे जाने की सूचना है। हादसा इतना दर्दनाक था कि पुलिस को जिन चार लोगों के शव बरामद हुए हैं उनके चिथड़े उड़ गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और धमाके के कारणों का पता लगा रही है। 

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा, "शुक्रवार को यूपी के बुलंदशहर में खेतों के बीच एक घर में एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। धमाका कथित तौर पर एक सिलेंडर में हुआ।"

स्थानीय लोग बचाव कार्य में पुलिस की मदद कर रहे हैं। पुलिस ने अब तक चार शव बरामद किए हैं। पुलिस ने शवों को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

गौरतलब है कि मरने वालों की पहचान कर ली गई है। घटना में अभिषेक (20), रईस (40), आहद (05) और विनोद के मारे जाने की सूचना मिली है। जिस घर में धमाका हुआ है वह घर परिवार ने किराए पर लिया था। 

मामले की बारीकी से हो रही जांच 

जानकारी के मुताबिक, घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के नयागांव की है। एसएसपी श्लोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गांव में खेतों के बीच बने एक घर में सिलेंडर फटने की सूचना आज दोपहर के समय मिली थी। उन्होंने कहा कि कुछ सिलेंडर मिले और इनके साथ ड्रम भी मिले हैं। 

मामले में राहत बचाव के लिए पुलिस, जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड और सीएमओ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। विस्फोट के सही कारणों का पता लगाने के लिए और सबूत इकट्ठा करने के लिए फॉरेंसिक यूनिट को बुलाया गया है।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि मौके पर कुछ सिलेंडर और ड्रम भी मिले हैं और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। 

Web Title: Uttar Pradesh Explosion in a house situated in the middle of the farm in Bulandshahr 4 people died in the accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे