यूपी चुनावः केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग ने पकड़ा जोर, बड़े आंदोलन की तैयारी

By शीलेष शर्मा | Published: December 16, 2021 05:54 PM2021-12-16T17:54:47+5:302021-12-16T17:56:33+5:30

कांग्रेस सांंसद राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले को उठाया और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग की।

uttar pradesh elections 2022Union Minister Ajay Mishra rahul gandhi congress bjp preparations for big agitation | यूपी चुनावः केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने की मांग ने पकड़ा जोर, बड़े आंदोलन की तैयारी

कांग्रेस विपक्षी दलों और किसानों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की रणनीति बना रही है।

Highlightsबेरोजगारी, मंहगाई जैसी समस्याओं का समाधान नहीं होगा। राहुल ने कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है।युवाओं को इस देश में रोजगार नहीं मिल सकता।

नई दिल्लीः संसद में बृहस्पतिवार को कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों के सांसदों ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा अदालत में दिये आवेदन की पृष्ठभूमि में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी हंगामा किया।

लखीमपुर की घटना को लेकर कांग्रेस विपक्षी दलों और किसानों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करने की रणनीति बना रही है। पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के अनेक नेता जिनमें दीपेंद्र हुड्डा ,रणदीप सुरजेवाला, अजय कुमार लल्लू के नाम शामिल हैं।

इस बाबत राकेश टिकैत सहित दूसरे किसान नेताओं से संपर्क कर रहे। कांग्रेस के अलावा सपा और रालोद भी किसानों के संपर्क है। पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि मोदी सरकार जब तक गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिपरिषद से नहीं हटाती तब तक किसानों को न्याय दिलाने के लिए संसद के अंदर और बाहर यह संघर्ष ज़ारी रहेगा। 

दूसरी ओर मोदी सरकार अजय मिश्रा टेनी को हटाने के पक्ष में नहीं है। भाजपा से मिले संकेतों के अनुसार मोदी यह संकेत नहीं देना चाहते कि उनकी सरकार विपक्ष के दबाव में  फ़ैसला कर रही है ,किसानों ने सरकार को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है जिसके बाद लखीमपुर खीरी में दिल्ली बॉर्डर की तरह किसानों का आंदोलन होगा। उत्तर प्रदेश चुनावों को देखते हुये कांग्रेस,आप और सपा किसानों को मदद का भरोसा दे रहे हैं। 

संसद में राहुल ने मंगा मिश्रा का इस्तीफ़ा 

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राहुल ने मुद्दा उठाते हुये कहा कि लखीमपुर खीरी में जो हत्या हुईं और गृह राज्य मंत्री मिश्रा की जो भागीदारी रही ,उसको लेकर एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में एक साज़िश बताया है। अतः इस मुद्दे पर सदन में बोलने दिया जाए।

हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला राहुल को टोकते रहे कि वह प्रश्न पूछें लेकिन राहुल गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने मिश्रा को एक अपराधी करार देते हुए उनकी बर्ख़ास्तगी की मांग की। इस मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा होता रहा और संसद के बाहर युवक कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन कर अजय मिश्रा को तत्काल हटाने की मांग कर रहे थे।

Web Title: uttar pradesh elections 2022Union Minister Ajay Mishra rahul gandhi congress bjp preparations for big agitation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे