उत्तर प्रदेशः मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा कांग्रेस में शामिल, फौजिया पहले से ही पार्टी में

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 21, 2020 06:54 PM2020-10-21T18:54:28+5:302020-10-21T18:54:28+5:30

उरुशा राणा ने कहा, ‘‘उन्होंने कांग्रेस को हमेशा एक परिवार समझा है। कांग्रेस अब पूरी तरह से मैदान में आ चुकी है और दूसरी कोई और पार्टी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। चाहे वह समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाज पार्टी।’’

Uttar Pradesh Congress famous poet Munawar Rana second daughter Urusha joins Fauzia is already caa nrc protest | उत्तर प्रदेशः मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा कांग्रेस में शामिल, फौजिया पहले से ही पार्टी में

महिला समिति की अध्यक्ष ममता चौधरी ने उरुशा राणा को पदभार ग्रहण करवाया। (file photo)

Highlightsवह कांग्रेस उच्च कमान को विश्वास दिलाती हैं कि वह पार्टी के लिए पूरी ताकत से काम करेंगी।मुनव्वर राणा की एक और बेटी फौजिया राणा भी कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए पहले खुद के घर से शुरुआत करनी होगी, फिर समाज में महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी।

लखनऊः मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा राणा बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। उत्तर प्रदेशकांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उरुसा कांग्रेस में शामिल हुई हैं और उन्हें महिला कांग्रेस (मध्य जोन) का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।

उरुशा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्होंने कांग्रेस को हमेशा एक परिवार समझा है। कांग्रेस अब पूरी तरह से मैदान में आ चुकी है और दूसरी कोई और पार्टी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। चाहे वह समाजवादी पार्टी हो या बहुजन समाज पार्टी।’’ उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस उच्च कमान को विश्वास दिलाती हैं कि वह पार्टी के लिए पूरी ताकत से काम करेंगी।

इससे पहले मुनव्वर राणा की एक और बेटी फौजिया राणा भी कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। महिला समिति की अध्यक्ष ममता चौधरी ने उरुशा राणा को पदभार ग्रहण करवाया। कांग्रेस मुख्यालय में वह अपने महिला कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए पहले खुद के घर से शुरुआत करनी होगी, फिर समाज में महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी।

सिद्दीकी कप्पन की पत्नी ने राहुल गांधी से मुलाकात की

हाथरस जाने के क्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाते हुए बुधवार को कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कप्पन को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था और दावा किया था कि उनके संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और मथुरा में उससे जुड़े संगठनों से हैं। कप्पन उस महिला के परिवार से मिलने हाथरस के एक गांव जा रहे थे, जिसकी कथित सामूहिक बलात्कार के बाद मौत हो गयी थी।

रास्ते में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। कप्पन की पत्नी रेहनाथ ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, "हमें न्याय मिलने की उम्मीद है। हमें चिंता है कि उन पर मामले में अन्य आरोप लगाए जाएंगे।’’ उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद से परिवार का कप्पन से कोई संपर्क नहीं है और यहां तक ​​कि उनके वकील भी उनसे नहीं मिल पाए हैं।

उन्होंने कहा कि उनके पति ने कोई गलत काम नहीं किया है। राहुल पिछले तीन दिनों से केरल में हैं। उन्होंने कालपेट्टा के गेस्ट हाउस में महिला से मुलाकात की। कप्पन और तीन अन्य लोगों को सात अक्टूबर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। मथुरा की एक अदालत ने मंगलवार को उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी।

Web Title: Uttar Pradesh Congress famous poet Munawar Rana second daughter Urusha joins Fauzia is already caa nrc protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे