बरेली की कचहरी में कथित लव जिहाद के मामले को लेकर हंगामा

By भाषा | Updated: April 20, 2021 14:59 IST2021-04-20T14:59:35+5:302021-04-20T14:59:35+5:30

Uproar over alleged love jihad case in Bareilly's office | बरेली की कचहरी में कथित लव जिहाद के मामले को लेकर हंगामा

बरेली की कचहरी में कथित लव जिहाद के मामले को लेकर हंगामा

बरेली (उप्र), 20 अप्रैल बरेली की कचहरी में दिल्ली से लापता एक किशोरी के दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ मिलने पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और कथित लव जिहाद का आरोप लगाते हुए युवक और उसके परिजनों को घेर लिया।

सूत्रों के अनुसार हंगामे के बीच युवक भाग निकला लेकिन पुलिस उसके माता-पिता और किशोरी को महिला थाने में ले गई। पुलिस के अनुसार किशोरी के भाई को दिल्ली से बुलाया गया है।

पुलिस ने बताया कि किशोरी दिल्ली के बदरपुर इलाके में अपने भाई के साथ रहती थी और कुछ दिन पहले वह घर छोड़कर चली गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वहां के थाने में दर्ज है।

बरेली महिला थाने की प्रभारी इंस्पेक्टर छवि सिंह ने मंगलवार को बताया कि लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली में दर्ज है और वहां की पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। दिल्ली पुलिस के आने पर लड़की को उन्हें सौंप दिया जाएगा।

बजरंग दल के सह संयोजक नीरज चौरसिया ने कहा कि किशोरी हिंदू है।

चौरसिया ने आरोप लगाया कि ‘‘आरोपी उसे 50,000 रूपये में बेचना चाह रहे थे, इसी सूचना पर हम लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uproar over alleged love jihad case in Bareilly's office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे