केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने सुशील मोदी से पूछा, DNA वाली राजनीति पर प्रधानमंत्री सही थे या नीतीश जी

By एस पी सिन्हा | Published: November 15, 2018 07:32 PM2018-11-15T19:32:58+5:302018-11-15T19:32:58+5:30

केन्द्रीय मंत्री ने एक और ट्वीट कर कहा है कि ‘राष्ट्रपिता एवं बिहार लेनिन को शहीद बनाने वाली मानसिकता को पोषण देने वाली आवाज लगती है, परन्तु शहीद जगदेव बाबू ने कहा था "पहली पीढी कुर्बान होगी और दूसरी राज करेगी। शहीद बनाने की धमकी देने वाले को पता होगा, उपेंद्र कुशवाहा दूसरी पीढ़ी का है।

upendra kushwaha attacks on sushil modi over dna politics | केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने सुशील मोदी से पूछा, DNA वाली राजनीति पर प्रधानमंत्री सही थे या नीतीश जी

केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने सुशील मोदी से पूछा, DNA वाली राजनीति पर प्रधानमंत्री सही थे या नीतीश जी

राजग से नाराज और अपने चलाचली की वेला में केन्द्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने अब बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में पूछा है कि वे ये बताएं ‘डीएनए’ वाली राजनीति पर प्रधानमंत्री सही थे या नीतीश जी। 

उन्होंने ट्वीट किया है कि तो लगे हाथ यह भी कह ही दीजिए कि डीएनए वाले मुद्दे पर नीतीश जी सही थे और प्रधानमंत्री जी गलत! उन्होंने इसी कडी में दूसरे ट्वीट में पूछा है। ‘यदि आपकी व्याख्या में नीतीश जी के कहने का अर्थ 'नीच' नहीं है, तब तो आपके अनुसार श्रीमती प्रियंका गांधी जी के बयान का अर्थ निकालते समय भी प्रधानमंत्री जी ही गलत थे? 

केन्द्रीय मंत्री ने एक और ट्वीट कर कहा है कि ‘राष्ट्रपिता एवं बिहार लेनिन को शहीद बनाने वाली मानसिकता को पोषण देने वाली आवाज लगती है, परन्तु शहीद जगदेव बाबू ने कहा था "पहली पीढी कुर्बान होगी और दूसरी राज करेगी। शहीद बनाने की धमकी देने वाले को पता होगा, उपेंद्र कुशवाहा दूसरी पीढ़ी का है।

उपेन्द्र कुशवाहा बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की उस बात का जवाब दे रहे थे, जिसमें दो दिन पहले उन्होंने बिहार में जारी ‘नीच’ राजनीति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन किया था। सुशील मोदी ने ट्वीट किया था, ‘नीतीश कुमार ने कभी भी 'नीच' शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, मैं उस कार्यक्रम में मौजूद था। कुछ नेता शहीद बनने की कोशिश कर रहे, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे।’

उपेन्द्र कुशवाहा ने इस मामले में जिस तरह से प्रधानमंत्री का नाम लिया है, इससे साफ है कि उन्होंने तय कर लिया है कि वे जल्दी ही एनडीए से निकल जाएंगे। हालांकि, अभी भी राजनीतिक हलकों में उनके फाइनल स्टेप का इंतजार किया जा रहा है।

Web Title: upendra kushwaha attacks on sushil modi over dna politics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे