योगी सरकार अब बदलेगी यमुना एक्सप्रेसवे का नाम|! इसी हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते है ऐलान

By विनीत कुमार | Published: November 23, 2021 10:49 AM2021-11-23T10:49:19+5:302021-11-23T11:17:00+5:30

यमुना एक्सप्रेसवे का नाम अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी इसकी घोषणा कर सकते हैं।

UP Yogi Adityanath govt likely to rename Yamuna Expressway on Atal Bihari Vajpayee | योगी सरकार अब बदलेगी यमुना एक्सप्रेसवे का नाम|! इसी हफ्ते पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते है ऐलान

यमुना एक्सप्रेसवे का बदला जा सकता है नाम (फाइल फोटो)

Highlightsयमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदला जा सकता है, पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं नए नाम की घोषणा।एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे का नाम पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जा सकता है।25 नवंबर को जेवर में नोएडा इंटरनशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में हो सकती है घोषणा।

नोएडा: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एक्सप्रेसवे पर सियासत एक बार फिर गरमा सकती है। सामने आई जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ सरकार यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदल सकती है। इसे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जा सकता है।

लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए नाम की घोषणा करेंगे। रिपोर्ट के अनुसार 25 नवंबर को जेवर में नोएडा इंटरनशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी यमुना एक्सप्रेसवे के नए नाम की घोषणा कर सकते हैं।

योगी सरकार में पहले भी बदले गए हैं परियोजनाओं के नाम

बहरहाल, अगर नाम में बदलाव किया जाता है तो यूपी में ये पहला प्रोजेक्ट नहीं होता जिसे दिवंगत पूर्व पीएम के नाम पर रखा जाएगा। इससे पहले नवंबर 2018 में भी वाजपेयी के निधन के लगभग तीन महीने बाद योगी सरकार ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का नाम बदलकर 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया था।

इसके अलावा यूपी में सत्ता में आने के बाद मार्च 2017 से वर्तमान भाजपा सरकार ने कई शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए हैं। इसमें इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या करना शामिल है। अभी हाल में 23 अक्टूबर को सत्तारूढ़ सरकार ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया था।

अखिलेश यादव ने किया था यमुना एक्सप्रेसवे का उद्घाटन

छह लेन वाले यमुना एक्सप्रेसवे की लंबाई 165 किलोमीटर है। इसका उद्घाटन 9 अगस्त 2012 को समाजवादी पार्टी (सपा) के यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। इसका निर्माण 2007 में तत्कालीन सीएम मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार के तहत शुरू किया गया था। यह एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ता है और ऐसे में इसे ताज एक्सप्रेसवे के रूप में भी जाना जाता है।

Web Title: UP Yogi Adityanath govt likely to rename Yamuna Expressway on Atal Bihari Vajpayee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे