उत्तर प्रदेशः 5 जुलाई से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम, जानें गाइडलाइन

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 2, 2021 05:26 PM2021-07-02T17:26:22+5:302021-07-02T21:16:13+5:30

UP Unlock Guidelines: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार पांच जुलाई से कुछ और रियायतें देने जा रही है।

UP Unlock Guidelines covid Multiplexes Cinema Halls Gyms to Open From July 5 Check New Rules  | उत्तर प्रदेशः 5 जुलाई से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम, जानें गाइडलाइन

जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है। (file photo)

Highlightsसिनेमाघरों को भी कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति दी है। योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के दौरान लिया गया।सिनेमा हॉल संचालकों का व्यवसाय कोविड -19 के कारण प्रभावित हुआ है।

UP Unlock Guidelines: उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में कमी को देखते हुए सरकार ने शुक्रवार को कोविड-19 प्रतिबंधों में और ढील दी। पांच जुलाई से कुछ और रियायतें देने जा रही है।

नई गाइडलाइंस के मुताबिक योगी सरकार ने सख्त प्रोटोकॉल के साथ अगले हफ्ते से मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, जिम और स्पोर्ट्स स्टेडियम खोलने की इजाजत दे दी है। नए दिशानिर्देश 5 जुलाई से लागू होंगे।उत्तर प्रदेश को और अनलॉक करने का फैसला शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक के दौरान लिया गया।

योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोविड -19 प्रबंधन के लिए गठित टीम को संबोधित करते हुए कहा कि “सिनेमा हॉल संचालकों का व्यवसाय कोविड -19 के कारण प्रभावित हुआ है। उनकी जरूरतों और समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाना चाहिए। ”

कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप खोलने का निर्णय

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप खोलने का निर्णय सरकार ने लिया है। इस बारे में विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक में निर्देश दिये कि कोरोना वायरस महामारी की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए पांच जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति होगी। योगी ने कहा कि कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर असर पड़ा है और उनकी जरूरतों/समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सिर्फ एक मौत, 133 नये मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु का सिर्फ एक मामला सामने आया और राज्य में संक्रमण के 133 नये मरीज मिले। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक मौत हुई और इसके अलावा किसी अन्य जिले से मौत की कोई सूचना नहीं आई।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार 24 घंटे में सिर्फ एक मरीज की मौत के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 22,616 मरीजों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 133 नये मामले मिलने से अब तक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,06,384 हो गई है। राज्‍य में इस समय 2,560 संक्रमित उपचाराधीन हैं जिनका पृथकवास से लेकर सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में 24 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है जबकि 4 जिलों में ताजा मामले एक अंक में दर्ज किये गये हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 228 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 16,81,208 हो गई है।

राज्य में बृहस्पतिवार को 2.70 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच कोरोना वायरस के लिए की गई और अब तक 5.83 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में लखनऊ और प्रयागराज से 11-11, वाराणसी से नौ, गाजियाबाद से सात तथा गोरखपुर से संक्रमण के छह नये मामले सामने आए हैं।

Web Title: UP Unlock Guidelines covid Multiplexes Cinema Halls Gyms to Open From July 5 Check New Rules 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे