उप्र: बलात्कार का फरार आरोपी ढाई साल बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 16, 2021 17:08 IST2021-06-16T17:08:29+5:302021-06-16T17:08:29+5:30

UP: The absconding accused of rape arrested after two and a half years | उप्र: बलात्कार का फरार आरोपी ढाई साल बाद गिरफ्तार

उप्र: बलात्कार का फरार आरोपी ढाई साल बाद गिरफ्तार

बलिया (उप्र), 16 जून बलिया जिले के नगर क्षेत्र में पुलिस ने शादी का झांसा देकर एक युवती से लंबे समय तक बलात्कार करने के मामले में फरार आरोपी को करीब ढाई साल बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने मऊ जिले के निवासी सुजीत सिंह (35) पर शादी का झांसा देकर नवम्बर 2018 से जनवरी 2019 तक बलात्कार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि युवती का आरोप है कि सुजीत पहले से ही विवाहित था और उसने उससे शादी से इंकार कर दिया था। साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

यादव ने बताया कि युवती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से सुजीत फरार था। उसे करीब ढाई साल बाद आज गड़वार तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: The absconding accused of rape arrested after two and a half years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे