UP News: ताजमहल गुंबद पर पानी बोतल नहीं ले जा सकेंगे पर्यटक!, एएसआई और सीआईएसएफ का फैसला, गाइड एसोसिएशन ने जताया विरोध

By राजेंद्र कुमार | Published: August 6, 2024 06:52 PM2024-08-06T18:52:10+5:302024-08-06T18:52:49+5:30

UP News: एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि पर्यटकों द्वारा की जा रही विवादित गतिविधियों के कारण यह फैसला लेना जरूरी हो गया था. 

UP News Tourists not able take water bottles Taj Mahal dome ASI and CISF's decision, Guide Association expressed protest | UP News: ताजमहल गुंबद पर पानी बोतल नहीं ले जा सकेंगे पर्यटक!, एएसआई और सीआईएसएफ का फैसला, गाइड एसोसिएशन ने जताया विरोध

file photo

Highlightsताजमहल की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया. मीरा राठौर ने ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जल चढ़ाते हुए भगवा झंडा लहराया था.लोगों ने ताजमहल को शिव मंदिर तेजोमहालय होने का दावा किया भी किया.

UP News: विश्व प्रसिद्ध ताजमहल में पर्यटकों द्वारा बीते दिनों किए गए जलाभिषेक की घटनाओं के बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) और सीआईएसएफ (सीआईएसएफ) ने ताज के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी है. अब ताजमहल के परिसर में चमेली फर्श से ऊपर पर्यटकों और गाइडों को पानी की बोतल नहीं ले जाने दी जाएगी. ताजमहल की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया. आग्रा के गाइड एसोसिएशन ने इस फैसले का विरोध किया है. वही एएसआई के अधिकारियों का कहना है कि पर्यटकों द्वारा की जा रही विवादित गतिविधियों के कारण यह फैसला लेना जरूरी हो गया था. 

इसलिए लिए लिया गया फैसला

एएसआई के अधिकारियों के अनुसार, गत सोमवार को हिंदू महासभा की पदाधिकारी मीरा राठौर ने ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जल चढ़ाते हुए भगवा झंडा लहराया था. मीरा राठोर को गिरफ्तार कर लिया गया. इससे दो दिन पहले मथुरा के दो युवकों ने भी मुख्य कब्र के तहखाने में गंगाजल चढ़ाया और ताजमहल की दीवार पर 'ओम' का स्टिकर लगाकर गंगाजल चढ़ाया था.

इससे पूर्व भी ताजमहल के परिसर पर कई सिरफिरे पर्यटकों ने नारे लगाने हैं तो कई लोगों ने ताजमहल को शिव मंदिर तेजोमहालय होने का दावा किया भी किया. इस तरह के दावे करने वाले पर्यटकों के ताजमहल को विवादों से बचाने के लिए प्रदेश सरकार और ताजमहल की सुरक्षा में तैनात एएसआई और सीआईएसएफ के जवान लगातार सतर्कता बरते हैं.

इसके बाद भी कुछ पर्यटक ताजमहल के संगमरमर पर स्केच पेन के अपना नाम लिखने की जुर्त कर जाते हैं. इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पर्यटकों को ताज की दीवारों को छूने पर रोका जाने लगा है. बीते सप्ताह हुई दो घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एएसआई और सीआईएसएफ के अफसरों ने ताजमहल के मुख्य गुंबद पर सैलानियों द्वारा पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगाने का फैसला किया है.

ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने इस फैसले की जानकारी दी है. उनके मुताबिक अब पर्यटक ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतलें नहीं ले जा सकेंगे. अगर किसी भी  गुंबद पर पीने के लिए पानी की जरूरत होगी तो उसे एएसआई कर्मचारी पानी उपलब्ध करा देंगे. 

गाइड एसोसिएशन ने जताया विरोध

फिलहाल इस फैसले का यूपी स्टेट गाइड वेलफेयर एसोसिएशन ने विरोध किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने एएसआई के इस फैसले से असमति जताई है. उनका कहना है कि ताजमहल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं. कड़ी सुरक्षा जांच के बाद उन्हे ताज परिसर में प्रवेश मिलता है और हर पर्यटक को कई सुरक्षा मानकों का पालन करना होता है.

इसके बाद अब नया फैसला लिया गया है. जबकि गर्मी और उमस के कारण हर दिन ताजमहल परिसर में 20 से ज्यादा लोगों को चक्कर खाकर गिरने के कारण इलाज के लिए डिस्पेंसरी भेजना पड़ रहा है. ऐसे में पानी की बोतल पर रोक का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है. बेहतर यह होता कि जिन पर्यटकों ने ताजमहल परिसर में विवाद फैलाने का प्रयास किया उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती.  

Web Title: UP News Tourists not able take water bottles Taj Mahal dome ASI and CISF's decision, Guide Association expressed protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे