UP News: मंत्री के सेवा संस्थान ने बनाई 'मां की रसोई', सीएम ने किया उद्घाटन, स्वयं परोसा खाना
By राजेंद्र कुमार | Published: January 10, 2025 07:24 PM2025-01-10T19:24:08+5:302025-01-10T19:24:08+5:30
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इस 'मां की रसोई' का उदघाटन किया। इस रसोई के जरिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज करने पहुंचे लोगों के परिजनों को नौ रुपए में भरपूर भोजन मिल सकेगा
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहने वाले नंद गोपाल नंदी योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उनके पास औद्योगिक विकास, निर्यात संवर्धन और निवेश प्रोत्साहन जैसा महत्वपूर्ण विभाग मंत्री हैं। यही नंद गोपाल नंदी प्रयागराज में लोगों की भलाई के लिए तमाम तरह से सामाजिक कार्य करते रहते हैं। इसी क्रम में उनकी संस्था नंदी सेवा संस्थान ने प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में 'मां की रसोई' शुरू करने का फैसला लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इस 'मां की रसोई' का उदघाटन किया। इस रसोई के जरिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज करने पहुंचे लोगों के परिजनों को नौ रुपए में भरपूर भोजन मिल सकेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए संस्थान की ओर से शुरू की गई इस सेवा पर प्रसन्नता जाहिर की और खाने की गुणवत्ता, स्वच्छता के साथ ही यहां दी जा रही सुविधाओं की भी सराहना की। यही नहीं उन्होंने थाली परोसकर सेवा भी की और मां की रसोई के किचन का भी अवलोकन किया।
प्रयागराज दौरे के दूसरे दिन सीएम योगी स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में फीता काटकर नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई का शुभारंभ तो किया ही उन्होंने वहां स्वयं अपने हाथों से थाली लगाकर वहां उपस्थित लोगों की सेवा की। इसके बाद उन्होंने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ रसोई के किचन को देखा और खाने की गुणवत्ता से लेकर अन्य सभी प्रबंधों के विषय में जानकारी की। यही नहीं मुख्यमंत्री ने रसोई का निरीक्षण करते हुए वहां साफ-सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस दौरान नंद गोपाल नंदी ने उन्हे बताया कि नौ रुपए ही थाली में दाल, 4 रोटी, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी। नंद गोपाल नंदी के अनुसार, प्रयागराज की मेयर रही उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता की पहल पर यह रसोई शुरू करने के फैसला कुछ माह पहले लिया गया। इसके बाद 'मां की रसोई' शुरू करने की पूरी योजना तैयार हुई और आज इसकी शुरुआत हो गई।
इस रसोई के शुरू होने ने अब स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज करने के लिए आने वाले किसी भी मरीज के परिजन को भोजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सभी को गुणवत्ता पूर्ण भरपूर भोजन मात्र नौ रुपए में 'मां की रसोई' से मिल सकेगा। नंदी के अनुसार,हर तीन चार हजार लोगों को इस रसोई से भोजन मिल सकेगा।
रसोई के उद्घाटन के अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) उपस्थित मौजूद थे।