उप्र: सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में विधायक का रिश्‍तेदार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 21, 2020 18:14 IST2020-12-21T18:14:44+5:302020-12-21T18:14:44+5:30

UP: MLA's relative arrested in case of gang rape | उप्र: सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में विधायक का रिश्‍तेदार गिरफ्तार

उप्र: सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में विधायक का रिश्‍तेदार गिरफ्तार

भदोही (उप्र), 21 दिसंबर भदोही जिले की पुलिस ने वाराणसी की एक गायिका के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म के आरोपी विकास मिश्रा को सोमवार को गिरफ्तार किया।

विकास मिश्रा आगरा जेल में बंद ज्ञानपुर क्षेत्र से निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा का पारिवारिक सदस्‍य है। इस मामले में विधायक भी आरोपी हैं।

पुलिस के अनुसार, विकास को सोमवार को सीजेएम की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि 18 अक्टूबर को वाराणसी की एक गायिका ने विधायक विजय मिश्रा, उनके बेटे विष्णु मिश्रा और रिश्‍तेदार विकास मिश्रा पर गोपीगंज थाने में सामूहिक दुष्‍कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

सिंह ने बताया कि आज जिले के कौलापुर रेलवे क्रासिंग से विकास मिश्रा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

उन्होंने बताया कि कृष्ण मोहन तिवारी द्वारा संपत्ति हड़पने, फर्म पर कब्ज़ा करने जैसे आरोपों में मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद 14 अगस्‍त को विधायक विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था, जो इस समय आगरा जेल में बंद हैं।

उन्‍होंने बताया कि विजय मिश्रा का बेटा विष्‍णु मिश्रा अब तक फरार है और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: MLA's relative arrested in case of gang rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे