'यूपी में का बा' का योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब, कहा- यूपी में बाबा बा न..., मेज पर थाप और हंसी से गूंज उठा विधानसभा, देखें

By अनिल शर्मा | Published: February 25, 2023 04:21 PM2023-02-25T16:21:46+5:302023-02-25T16:26:57+5:30

22 फरवरी को  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था जिसमें लिखा था- ‘‘यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा।’’

UP mein ka ba Yogi Adityanath replied Baba Ba Na up assembly echoed with applause and laughter watch | 'यूपी में का बा' का योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब, कहा- यूपी में बाबा बा न..., मेज पर थाप और हंसी से गूंज उठा विधानसभा, देखें

'यूपी में का बा' का योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब, कहा- यूपी में बाबा बा न..., मेज पर थाप और हंसी से गूंज उठा विधानसभा, देखें

Highlightsशनिवार को सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आदित्यनाथ ने यूपी में का बा का जवाब दिया।इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नेहा राठौर के इस गाने पर सपा नेता अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरने की कोशिश की थी।

पिछले साल यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान से ही 'यूपी में का बा' का मुहावरा गाहे-बगाहे प्रदेश की राजनीति में इस्तेमाल किया जाता रहा है। इन दिनों यह मुहावरा फिर से राजनीतिक हथियार के तौर पर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा इस्तेमाल करने लगी है। क्योंकि पिछले दिनों कानपुर देहात में हुए हादसे को संदर्भित करते हुए लोक गायिकी नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा' का एक और संस्करण पोस्ट किया जो वायरल हो गया। इसको लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी कर दिया, जिसका मुद्दा अखिलेश यादव ने विधानसभा में भी उठाया। अब प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 'यूपी में का बा का' जवाब दिया है।

शनिवार को योगी आदित्यनाथ ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 'मैं समझ सकता हूं.. अब भी लोग पूछते हैं कि यूपी में का बा...अरे यूपी में बाबा बा न...।' योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि 'इससे ही वे परेशान हैं। परेशानी तो हर बात की समझी जा सकती है।' योगी आदित्यनाथ का इतना बोलना था कि पूरा विधानसभा टेबलों पर थाप और हंसी से गूंज उठता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैः देखें वीडियो

गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा की तर्ज पर कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने यूपी में बाबा बा गाया था। दोनों ही वीडियो को उनकी विचारधारा को सूट करने वाले लोगों ने शेयर किया। अब जब यूपी में का बा को लेकर सपा नेता अखिलेश यादव ने विधानसभा में सरकार को घेरने की कोशिश की तो योगी आदित्यनाथ ने पलटवार किया।

नेहा राठौर द्वारा 16 फरवरी को साझा किए गए एक मिनट नौ सेकंड के वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की आलोचना की थी और कानपुर देहात की घटना पर मुख्यमंत्री के नाम का उल्लेख किया था, जिसमें दो महिलाओं ने कथित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान खुद को आग लगा ली थी। कानपुर देहात के अकबरपुर पुलिस थाने के निरीक्षक द्वारा राठौर को नोटिस भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि ट्विटर पर पोस्ट किए गए उनके नवीनतम वीडियो "यूपी में का बा- सीजन 2" ने 'तनाव' पैदा किया है।

इसके बाद  22 फरवरी को  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था जिसमें लिखा था- ‘‘यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा।’’ उन्होंने यह भी लिखा था कि ‘‘यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतजार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा।’’

Web Title: UP mein ka ba Yogi Adityanath replied Baba Ba Na up assembly echoed with applause and laughter watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे