UP Ki Taja Khabar: संभल में कोरोना संक्रमित मृतक का शव श्मशान ले जाने से स्वीपर व ऐंबुलेंस ड्राइवर ने किया इनकार, तो दर्ज हुआ FIR 

By अनुराग आनंद | Published: April 17, 2020 03:44 PM2020-04-17T15:44:40+5:302020-04-17T15:44:40+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैल रहा है। पूरे राज्य में संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।

UP Ki Taja Khabar: Sweeper and ambulance driver refused to take the dead body of corona infected dead in Sambhal | UP Ki Taja Khabar: संभल में कोरोना संक्रमित मृतक का शव श्मशान ले जाने से स्वीपर व ऐंबुलेंस ड्राइवर ने किया इनकार, तो दर्ज हुआ FIR 

ऐंबुलेंस

Highlightsजमातियों के सम्पर्क में आने से लखनऊ के सदर में मरीजों की संख्या 100 पार कर गई हैं।गुरुवार को कोरोना वायरस की चपेट में आए आगरा में एक बुजुर्ग और मेरठ में दूसरे की मौत के बाद यूपी में मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गई हैं।

संभल: तमिलनाडु के एक कोरोना मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाने से इनकार करने पर ऐंबुलेंस ड्राइवर और स्वीपर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस बात की जानकारी खुद संभल के एसपी ने दी है। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का असर तेजी से फैल रहा है। पूरे राज्य में संक्रमण के नए मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक राज्य में आज 38 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश के 49 जिलों में पहुंचे कोरोना संक्रमण फैलने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 823 तक पहुंच गई है जिसमें 506 तब्लीगी जमाती शामिल हैं। 

वहीं, जमातियों के सम्पर्क में आने से लखनऊ के सदर में मरीजों की संख्या 100 पार कर गई हैं। उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस की चपेट में आए आगरा में एक बुजुर्ग और मेरठ में दूसरे की मौत के बाद यूपी में मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गई हैं। गुरुवार को एक गोंडा, 30 लखनऊ और 7 आगरा में कोरोना वायरस के 38 नए मामले आए हैं। 

राज्य में अब तक 74 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इनमें आगरा से 10, गाजियाबाद से 7, नोएडा से 25 एवं लखनऊ से 6, कानपुर से 1, शामली से 1, पीलीभीत से 2, लखीमपुर खीरी से 1, मोरादाबाद से 1, बरेली से 2, हाथरस से 4 व मेरठ से 14 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 14 मौतें हुईं हैं। मेरठ में दो, बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर व लखनऊ में 1-1, मुरादाबाद जिले में 2 और आगरा में सबसे अधिक कोरोना से अब तक कुल 5 मौतें हुई हैं।
 

Web Title: UP Ki Taja Khabar: Sweeper and ambulance driver refused to take the dead body of corona infected dead in Sambhal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे