उप्र: पति पर आपसी विवाद में पत्नी की हत्या करने का आरोप
By भाषा | Updated: January 3, 2021 00:13 IST2021-01-03T00:13:31+5:302021-01-03T00:13:31+5:30

उप्र: पति पर आपसी विवाद में पत्नी की हत्या करने का आरोप
झांसी (उप्र) दो जनवरी जिले के पूछ थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में शनिवार की देर शाम पति ने पत्नी की कथित तौर पर फरसे से हत्या कर दी।
घटना के संबंध में संबंधित इलाके के पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्राम चितगुआ निवासी राम चरण राजपूत का पत्नी लक्ष्मी देवी (30) से विवाद चल रहा था। शनिवार देर शाम जब लक्ष्मी चारा काटने गई थी, उसी समय राजपूत ने उस पर फरसे से प्रहार कर घायल कर दिया।
उन्होंने बताया कि परिवार के लोग लक्ष्मी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।