मजदूरों के लिए गेस्ट हाउस बनाएगा ग्रेटए नोएडा प्राधिकरण, मामूली शुल्क पर दिए जाएंगे कमरे

By विशाल कुमार | Published: October 16, 2021 02:54 PM2021-10-16T14:54:16+5:302021-10-16T15:00:00+5:30

इमारत इकोटेक के सेक्टर 3 में बनेगी, जिसमें इलाके की कई कंपनियां और कार्यालय हैं. प्राधिकरण द्वारा 3.10 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जाएगा और अगले महीने बोली लगाई जाएगी.

up greater-noida-authority-to-build-guest-house-for-labourers | मजदूरों के लिए गेस्ट हाउस बनाएगा ग्रेटए नोएडा प्राधिकरण, मामूली शुल्क पर दिए जाएंगे कमरे

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlights180 बिस्तरों वाले गेस्ट हाउस में मजदूरों के लिए 84 बिस्तर होंगे.इसी परियोजना के तहत 96 बिस्तरों वाला आश्रय गृह भी बनेगा.अधिकारियों ने कहा कि बेड मामूली शुल्क पर उपलब्ध होंगे.

नई दिल्ली:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 180 बेड का गेस्ट हाउस और आश्रय गृह बनाएगा, जिसमें से 84 बेड मजदूरों के लिए होंगे.

अधिकारियों के अनुसार, ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोग नौकरी की तलाश में आते हैं और महंगा किराया वहन करने में असमर्थ होते हैं. अधिकारियों ने कहा कि गेस्ट हाउस श्रमिकों के लिए एक सस्ता विकल्प होगा.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इमारत इकोटेक के सेक्टर 3 में बनेगी, जिसमें इलाके की कई कंपनियां और कार्यालय हैं. प्राधिकरण द्वारा 3.10 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया जाएगा और अगले महीने बोली लगाई जाएगी.

गेस्ट हाउस में मजदूरों के लिए 84 बिस्तर होंगे. एक अलग पुरुष हॉस्टल में 48 व्यक्ति रह सकेंगे जबकि 36 महिलाएं दूसरे हॉस्टल में रह सकेंगी. 

अधिकारियों ने कहा कि बेड मामूली शुल्क पर उपलब्ध होंगे. 3,500 वर्ग मीटर के क्षेत्र में निर्मित, इस सुविधा में अन्य सुविधाओं के अलावा एक किफायती ढाबा, अलग वॉशरूम भी होंगे.

इसी परियोजना के तहत 96 बिस्तरों वाला आश्रय गृह भी बनेगा. अधिकारियों ने कहा कि जैसे-जैसे सर्दी आ रही है, कई बेघर लोग अस्थायी आवास में शिफ्ट होना चाह रहे हैं.

अधिकारियों ने कहा कि एक मंजिला आश्रय गृह में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग 48 बिस्तर होंगे और इसमें सभी बुनियादी सुविधाएं होंगी.

Web Title: up greater-noida-authority-to-build-guest-house-for-labourers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे