उप्र सरकार मथुरा में दक्षिणपंथी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे : अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा
By भाषा | Updated: December 12, 2021 22:04 IST2021-12-12T22:04:34+5:302021-12-12T22:04:34+5:30

उप्र सरकार मथुरा में दक्षिणपंथी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करे : अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा
मथुरा (उप्र), 12 दिसंबर अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को उन दक्षिणपंथी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जिन्होंने छह दिसंबर को नारेबाजी की और शाही ईदगाह में भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की।
शाही ईदगाह मस्जिद श्रीकृष्ण जन्मस्थान के बगल में स्थित है।
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘उन संगठनों के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए,जो मस्जिद के भीतर और बाहर कुछ नया कार्यक्रम शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि इसका नकारात्मक असर मथुरा की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, क्योंकि इससे मंदिरों के इस शहर में आनेवाले तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं की संख्या प्रभावित हो सकती है।
पाठक ने कहा कि अगर विवाद बढ़ा तो पर्यटन में कमी आएगी और यह पुरोहितों को प्रभावित करेगा, जो पहले ही वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है और अदालत इस मुद्दे पर फैसला करेगी।
पाठक ने सरकार की मंशा पर शंका जताते हुए आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी समूह भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल में मथुरा में नए मंदिर का समर्थन किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।