उप्र सरकार ने दिव्यांगजनों को हर तरह से सशक्त बनाने का लगातार प्रयास किया : योगी

By भाषा | Updated: December 3, 2021 23:54 IST2021-12-03T23:54:18+5:302021-12-03T23:54:18+5:30

UP government has made constant efforts to empower Divyangjans in every way: Yogi | उप्र सरकार ने दिव्यांगजनों को हर तरह से सशक्त बनाने का लगातार प्रयास किया : योगी

उप्र सरकार ने दिव्यांगजनों को हर तरह से सशक्त बनाने का लगातार प्रयास किया : योगी

लखनऊ, तीन दिसंबर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के संकल्प से प्रेरणा लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने साढ़े चार साल की अवधि में उन्हें (दिव्यांगजनों को) हर तरह से सशक्त बनाने के लगातार प्रयास किए हैं।

शुक्रवार को यहां डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाले संगठनों को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण के अलावा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी वितरित किये।

विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, “हमारी सरकार ने विशेष रूप से दिव्यांगजनों के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए विशेष कार्य किया और हमने उनकी प्रतिभा को विकसित करने और उनकी ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण की दिशा में लगाने का प्रयास किया।''

उन्होंने कहा, '' हम हर जिले के 100 दिव्यांगजनों को मोटर चालित तिपहिया साइकिल उपलब्ध कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।''

योगी ने कहा, '' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांगों की प्रतिभा को बहुत नजदीक से पहचाना है और यही कारण है कि उन्होंने विकलांग शब्द को दिव्यांग नाम दिया है।''

उन्होंने सोलहवीं सदी के कवि सूरदास, ऋषि अष्टावक्र और विश्व प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हाकिंस का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली दिव्यांगों की एक लंबी श्रृंखला है और यदि दिव्यांगों को उचित माहौल दिया जाए तो वह बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिव्यांगजन को अपनी विशेष प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर मिलना चाहिए।

सम्मानित होने वाले बच्चों और लोगों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा , “कोविड-19 महामारी के बावजूद तोक्यो में पैरालंपिक खलाडियों ने साबित कर दिया है कि अगर आप दृढ़ हैं तो आपको कोई भी नहीं रोक सकता है। हमारे एथलीट ने अपनी शारीरिक अक्षमताओं को कभी बाधा नहीं बनने दिया बल्कि उन्होंने इसे अपनी ताकत बना लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP government has made constant efforts to empower Divyangjans in every way: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे