UP: प्रयागराज में कोरोना वायरस से पांच व्यक्तियों की मृत्यु, 303 लोग संक्रमित

By भाषा | Published: August 30, 2020 05:15 AM2020-08-30T05:15:41+5:302020-08-30T05:15:41+5:30

प्रयागराज में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 9,062 पहुंच गई है।

UP: Five people died of corona virus in Prayagraj, 303 people infected | UP: प्रयागराज में कोरोना वायरस से पांच व्यक्तियों की मृत्यु, 303 लोग संक्रमित

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsप्रयागराज शहर में शनिवार को 75 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई।प्रयागराज में अभी तक 3,359 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।शनिवार को 159 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 3,205 लोग गृह पृथक-वास की अवधि पूरी कर चुके हैं। 

प्रयागराज:  जिले में शनिवार को कोरोना वायरस से और पांच और व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि 303 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ, प्रयागराज में कोरोना वायरस से अभी तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की कुल संख्या 9,062 पहुंच गई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यहां कोरोना वायरस से अभी तक मरने वाले लोगों की संख्या 145 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार को 75 व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 3,359 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

वहीं 2,350 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का इलाज चल रहा है। डॉक्टर बाजपेयी ने बताया कि शनिवार को 159 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 3,205 लोग गृह पृथक-वास की अवधि पूरी कर चुके हैं। 

Web Title: UP: Five people died of corona virus in Prayagraj, 303 people infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे