UP Election 2022 First Phase: पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू, पीएम मोदी ने मतदाओं से की ये अपील

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2022 07:44 AM2022-02-10T07:44:37+5:302022-02-10T07:48:23+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

UP Election 2022 First Phase voting starts PM modi Appeals to voters | UP Election 2022 First Phase: पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू, पीएम मोदी ने मतदाओं से की ये अपील

UP Election 2022 First Phase: पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शुरू, पीएम मोदी ने मतदाओं से की ये अपील

HighlightsPM मोदी ने कहा, लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंमतदाताओं से कोविड नियमों का पालन करने का किया आग्रह

UP Election 2022 First Phase: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड नियमों का पालन करते हुए जनता से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा, आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है। उन्होंने कहा, सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

पहले चरण के तहत विभिन्न पार्टियों के 623 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जिनके भाग्य का फैसला 2.28 करोड़ मतदाता करेंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए 10 हजार 8 सौ 53 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इन मतदान केंद्रों में 26027 मतदेय स्थल होंगे। गाजियाबाद में मतदान की तैयारी को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट पूनम यादव ने बताया कि यहां 6 बूथ (नंबर 374-379) बनाए गए हैं जो राजनगर सेक्टर को कवर कर रहे हैं और सभी जगह कोरोना नियमों का पालन किया गया है। गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है। हमने स्कूल के कैमरे भी बंद कर दिए हैं।

उधर, कई जगहों से वोटिंग करने की तस्वीरें भी आने लगी हैं। 


 

Web Title: UP Election 2022 First Phase voting starts PM modi Appeals to voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे